गुमला.
शहर के मधुबाला गली निवासी नरेश राम ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर अपने बेटे शुभम कुमार पर उसके भाई के बेटे सन्नी कुमार व मनीष कुमार समेत उसकी मां नीतू देवी के खिलाफ जानलेवा हमला कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आवेदन सौंपा है. आवेदन में कहा है कि 15 मई की रात नौ बजे हमलोग तीन भाई सुरेश साव, नरेश राम व प्रमोद साव सभी सुरेश साव के घर के बाहर बरामदे में जमीन बंटवारे को लेकर बातचीत कर रहे थे. इस क्रम में प्रमोद के दोनों बेटे सन्नी कुमार व मनीष कुमार अचानक आकर गाली-गलौज करने लगे. साथ ही मेरे बेटे शुभम कुमार को पकड़ कर मारपीट करने लगे, जिससे मेरे बेटे शुभम कुमार का सिर फट गया. यह सब देखकर हम सभी मिल कर बीच-बचाव करने लगे. परंतु वे लोग नहीं माने. प्रमोद साव की पत्नी नीतू देवी, बेटा सन्नी कुमार व मनीष कुमार ने मिल कर मेरे बेटे को मारपीट कर अधमरा कर दिया. उन्होंने आवेदन में कहा कि वे बराबर हमलोगों के साथ मारपीट करते हैं. इस संबंध में उपरोक्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित ने गुमला थाना में आवेदन सौंपा है. पुलिस मामले को देखते हुए आगे की कार्रवाई करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है