चंदवा़ गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ सह निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी चंदन प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर लोकसभा चुनाव की तैयारी की जानकारी दी. मौके पर बीडीओ ने कहा कि यहां 97 बूथ व 12 क्लस्टर बनाये गये हैं. सभी क्लस्टर में सीसीटीवी की व्यवस्था रहेगी. सभी क्लस्टर में प्रभारी मौजूद रहेंगे. वहीं पुलिस बल की तैनाती भी की जायेगी. इस बार यहां मतदाताओं की संख्या 81963 है, इनमें पुरुष मतदाता 40,811 व महिला मतदाता 41,152 है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा व सुविधा के मद्देनजर आठ मतदान केंद्र का स्थान बदला गया है, इनमें बूथ संख्या 295 (उप्रावि, तिलैयादामर) का मतदान केंद्र अब बूथ संख्या 292 (राउमवि, चकला पश्चिमी क्षेत्र) को बना दिया गया है. वहीं बूथ संख्या 322 (प्रावि, गरदाग) का मतदान केंद्र का स्थान बदल कर बूथ संख्या 321 (उमवि, चिरो) किया गया है. बूथ संख्या 323 (राप्रावि, बोदा) का स्थान परिवर्तन कर बूथ संख्या 324 (उमवि, लुकूइयां) में मतदान केंद्र बनाया गया है. बूथ संख्या 326 (राप्रावि, हक्का पूर्वी पार्ट) का स्थान बदल कर बूथ संख्या 325 (उउवि, हुटाप) को मतदान केंद्र बनाया गया है. बूथ संख्या 327 (राप्रावि हक्का पश्चिमी पार्ट) का स्थान बदल कर बूथ संख्या 325 (उउवि, हुटाप) में मतदान केंद्र बनाया गया है. बूथ संख्या 353 (राप्रावि, आरा) का स्थान परिवर्तन कर बूथ संख्या 348 (राउमवि, दूधीमाटी) में मतदान केंद्र बनाया गया है. बूथ संख्या 356 (उप्रावि जमुआरी) का स्थान परिवर्तन कर बूथ संख्या 358 (रामवि बेतर, नावाटांड़) में बना दिया गया है. इसके अलावे बूथ संख्या 357 (राउमवि, मड़मा) का स्थान परिवर्तन कर बूथ संख्या 358 (रामवि बेतर, नावांटांड़) में बना दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि सभी रि-लोकेड बूथ पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. शांतिपूर्ण व निर्भीक मतदान करने को लेकर पर्याप्त संख्या में सीआरपीएफ, आइआरबी व जिला पुलिस बल के जवान की तैनाती की गयी है. मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार की व्यवस्था की गयी है. मुस्लिम बहुल क्षेत्र में मतदान के दौरान होने वाली परेशानियों से बचने के लिये चुनाव आयोग के निर्देश पर इस बार पर्दानशी बूथ बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है