15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 26 स्कूलों के विप्रस से 21 मई तक 17,20,775 रुपये का मांगा हिसाब-किताब

वित्तीय वर्ष 2023-24 में विद्यालय प्रबंधन समिति के खाते में विभिन्न मदों में राशि आबंटित की गयी थी, लेकिन वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद भी अनुदान की राशि बैंक खाते में पड़ा है.

जामताड़ा. वित्तीय वर्ष 2023-24 में विद्यालय प्रबंधन समिति के खाते में विभिन्न मदों में राशि आबंटित की गयी थी, लेकिन वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद भी अनुदान की राशि बैंक खाते में पड़ा है. राशि का व्यय नहीं किया गया है. इसे लेकर डीएसइ ने सभी बीइइओ को पत्र भेजा है. पत्र के माध्यम से कहा है कि यदि अनुदान राशि व्यय कर दी गयी है, तो उसका उपयोगिता प्रमाण-पत्र जमा करें. गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले के सभी स्कूलों को राशि आबंटित की गयी थी. जिले के 26 स्कूलों को प्राप्त अनुदान की कुल राशि 17 लाख 20 हजार 775 रुपये व्यय नहीं किया गया है. पोर्टल में प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर राशि व्यय नहीं किया गया है. इस संबंध में डीएसइ राजेश कुमार पासवान ने कहा कि जिले के 26 स्कूलों में अनुदान की राशि व्यय नहीं किया गया है. विद्यालय प्रबंधन समिति को निर्देश दिया गया है कि राशि किस कारणों से व्यय नहीं किया गया है. यदि व्यय किया गया है तो उसका उपयोगिता प्रमाण 21 मई तक हर हाल में प्रतिवेदन के साथ जमा करें. जिले के इन 26 स्कूलों ने नहीं किया राशि का व्यय जामताड़ा प्रखंड के उमवि चेंगायडीह उर्दू (एक लाख 36 हजार रुपये), उप्रावि बड़ा सुरजूटांड़-गोखलाडीह 43,300 रुपये, प्रावि नवाडीह संथाली 43,900 रुपये, उप्रावि नीचे टोला 37,900 रुपये, एनपीएस केलाही-रायपाड़ा 17,500 रुपये, उप्रावि केलाही बंगालीपाड़ा 38,500 रुपये, प्रावि महाटांड़ 16,900 रुपये, प्रावि नाड़ाडीह 52,300 रुपये, प्रावि पाकडीह 24,100 रुपये, प्रावि मोजराडीह 36,700 रुपये, उउवि सोनबाद 1,57,500 रुपये, आरके बालिका उवि जामताड़ा 1,02,800 रुपये, नारायणपुर प्रखंड के उप्रावि बारमसिया 22,900 रुपये, उउवि चैनपुर बोर्ड 1,28,100 रुपये, आरके प्लस टू उवि नारायणपुर 3,78,375 रुपये, नाला प्रखंड के उप्रावि फतेहपुर 21,100 रुपये, उमवि बेजोपाड़ा 18,100 रुपये, उमवि बर्द्धनडंगाल 42,800 रुपये, उप्रावि जामजोरिया 22,300 रुपये, उमवि पिपला 52,400 रुपये, मवि रंगाशोला 63,600 रुपये, उमवि अंधारशोला 24,800 रुपये, उप्रावि जबरदाहा 24,100 रुपये, करमाटांड़ प्रखंड के एनपीएस घोषबाद 88,100 रुपये व उमवि सहजपुर को 83,400 रुपये दिया गया था. लेकिन राशि का व्यय नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें