देवघर. बैशाख मास गुरुवार सीता नवमी के अवसर पर बाबा मंदिर में अन्य दिनों की अपेक्षा तो कम भीड़ रही, मगर 1600 से अधिक लोगों ने शीघ्रदर्शनम कूपन लेकर पूजा की. वहीं, आम कतार के माध्यम से करीब 30 हजार भक्तों ने जलार्पण किया. सीता नवमी तिथि होने के कारण बाबा मंदिर परिसर स्थित राम मंदिर में लोगों की खास भीड़ रही. मालूम हो कि, इस मंदिर में राम दरबार की प्रतिमा स्थापित है. यहां भगवान राम के साथ माता सीता व लक्ष्मण भी साथ हैं. इस कारण स्थानीय लोगों के अलावा बाहर से यात्री भी इस मंदिर में पहुंचते दिखे. कम भीड़ होने के कारण दिन के साढ़े दस बजे से संस्कार मंडप के गेट को खोल दिया गया. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार पट बंद होने तक 1680 लोगों ने कूपन लेकर जलार्पण किया है.
* 1600 से अधिक श्रद्धालुओं ने शीघ्रदर्शनम व्यवस्था का लाभ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है