बगहा. नगर के मिर्जा टोला से कोचिंग निकली छात्रा जब समय से कोचिंग नहीं पहुंची तो संचालक ने छात्रा की भाई को सूचित किया. सूचना के कुछ देर बाद छात्रा घर पहुंची. उसने बताया कि वह कोचिंग जा रही थी कि रास्ते में चक्कर आ गया और वह अचेत हो गयी. इसके बाद वह उल्टी करने लगी. छात्रा की बात सुनकर परिजन उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सक डॉ. तारिक नदीम ने छात्रा का इलाज आरंभ किया. चिकित्सक ने बताया कि पीड़ित छात्रा की पहचान सोबरा खातून के रूप में की गयी है. वही छात्रा की मां गड़िया खातून ने बताया कि गुरुवार को घर से सुबह नौ बजे कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थी. उसे बुखार व कमजोरी थी. रास्ते में ही अचेत हो गयी थी. घर आने पर चक्कर व उल्टी की शिकायत करने लगी. जिसके बाद हम लोग इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाए है. संवाद प्रेषण तक छात्रा का इलाज जारी था.अत्यधिक गर्मी से बेहोश हुई छात्रा: मैनाटांड़. अत्यधिक गर्मी से वर्ग छह की छात्रा विद्यालय में बेहोश हो गयी. मामला प्रखंड के मध्य विद्यालय पिड़ारी का है. उक्त विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि वर्ग छह की छात्रा मुन्नी कुमारी जो विद्यालय परिसर में ही पानी पीने जा रही थी, तभी वह अचानक गिर गयी. छात्र-छात्राओं के देखने पर उसे शिक्षकों के सहयोग से उठाकर वर्ग कक्ष में लाया गया. विद्यालय में ही मुन्नी कुमारी का प्राथमिक उपचार किया गया. उसके ठीक होने के बाद अभिभावक को सूचित किया गया. उक्त छात्रा के अभिभावक के विद्यालय आने पर उसे घर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है