24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने देश को हमेशा कलंकित किया है : डॉ मोहन

मध्यप्रदेश के सीएम ने अन्नपूर्णा के समर्थन में की सभा

जयनगर. प्रखंड के पिपचो पावर हाउस मैदान में गुरुवार को भाजपा चुनावी सभा हुई. सभा में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव मौजूद थे. अपने संबोधन में उन्होंने इंडिया गठबंधन को आड़े हाथ लिया़ साथ ही मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनायी. मोहन यादव ने अपने अभिवादन की शुरुआत बिरसा मुंडा की धरती ध्वजाधारी धाम व मां चंचालिनी धाम को नमन कर की़ उन्होंने कहा कि कल यहां गठबंधन की सभा हुई थी, लोगों से लोक लुभावन वादे किये गये, लेकिन सच्चाई इससे परे है़ भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो कहती है उसे करती है़ जनता ने 10 वर्षों में इसे देखा भी है़ डाॅ यादव ने कहा कि कांग्रेस और उससे जुड़े दलों ने हमेशा देश को कलंकित किया है़ जब तीन तलाक बिल पारित हुआ था, तो कांग्रेस ने हाय तौबा मचायी थी, जबकि पीएम मोदी ने तीन तलाक बिल को पास किया. भ्रष्टाचारियों पर लगातार अंकुश लगाये जा रहे है़ उन्होंने कहा कि झारखंड के मंत्री के नौकर के पास करोड़ों रुपये मिलता है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है प्रदेश में कैसी सरकार है़ उन्होंने कहा कि देश के समग्र विकास के लिए अपनी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी को भारी मतों से विजय बनायें. कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हमारा आपका पुराना संबंध है, बाहर के लोगों के बहकावे में न आयें. उन्होंने दल बदल पर कई नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग निष्ठा की बात करते हैं, वे अपनी गिरेबां में झांक कर देखे़ं पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों में दर्जनों कल्याणकारी योजनाएं चलायी गयी. इस इलाके में पीएम मोदी के सहयोग से वंदे भारत ट्रेन चलाया, परसाबाद में हावड़ा मुंबई मेल का ठहराव दिलाया, आरक्षण टिकट काउंटर की शुरूआत करायी. विपक्ष के लोग ढिबरा का ठिकरा भाजपा पर फोड़ते हैं, जबकि झारखंड की सरकार आज तक ढिबरा को लेकर नीति नहीं बना पायी. कोडरमा विधायक डाॅ नीरा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री पीएम मोदी के नेतृत्व में समुचित विकास हुआ है, माताओं को चूल्हा फूंकने से मुक्ति मिली है, तो मुस्लिम बहनों को तलाक के बाद नारकीय स्थिति से मुक्ति मिली है़ बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि देश की दशा व दिशा बदलने का यह चुनाव है़ मोदी राज में दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाएं चली़ सभा को छत्तीसगढ़ में विधायक गोमती सांई, जिप सदस्य कुमकुम देवी, केदारनाथ यादव, बटेश्वर मेहता, सुरेश यादव, मनोहर मोदी, सुरेंद्र भाई मोदी, नितेश चंद्रवंशी, रमेश सिंह, रमेश हर्षधर, सत्यनारायण यादव, सच्चिदानंद गांधी, कविता देवी, रामजी यादव, महेश रजक आदि ने संबोधित किया़ मौके पर वेदू साव, मनोज साव, राजू साव, ललित शर्मा, सुखदेव यादव, बीरेंद्र यादव, रामदेव मोदी, यमुना यादव, सुधीर सिंह, रामशरण यादव, पोखराज राणा, मुरली यादव, संजय साव, मीना साव, दीपक वर्णवाल, बाला लखेंद्र पासवान, मनोज दास, चंद्र शेखर जोशी, विजय राणा, पोखराज राणा, विजय यादव, परमांनद गिरि, मनोज सिंह, अवित सिंह, छोटेलाल सिंह, राजकुमार पासवान, शशि पांडेय, भैया अभिमन्यु, महेंद्र वर्मा, राजेश सिंह, मीना देवी, डाॅ बीएनपी वर्णवाल, रवि यादव आदि मौजूद थे़ मंच पर बैनर-पोस्टर व झंडा बदला, नेता बदले, मगर सुर नहीं बदला पिपचो में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव की सभा पावर हाउस मैदान में हुई़ इसी स्थल पर बुधवार को महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव व माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य की सभा हुई थी़ डाॅ मोहन की सभा में मंच वही रहा, तंबू वही रहा, कुर्सियां भी वहीं रही, सिर्फ झंडा, बैनर व पोस्टर बदल गया़ अपने भाषण के दौरान डाॅ यादव ने कहा कि जो राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें