डोमचांच. इंडी महागठबंधन से कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार विनोद सिंह ने बुधवार देर शाम को डोमचांच बाजार व शहीद चौक में रोड शो किया. रोड शो काली मंडा पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. सभा में विनोद सिंह ने कहा कि बदलाव के साथ देश की जनता खड़ी है. भाजपा संविधान को खत्म करने पर तुली हुई है. मनरेगा मजूदरों की मजदूरी 400 रुपया हो, इसकी बात नहीं हो रही है. देश में 400 पार का नारा भाजपा लगा रही है. भाजपा के एजेडें में लूट, झूठ और धोखा है. बिरनी की सभा में पीएम कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के लिए एक भी उपलब्धि नहीं गिना पाये. उन्होंने कहा कि मैंने ढिबरा कारोबार को बचाने के लिए आंदोलन किया और जेल भी गया. जनता के सवालों को मैंने विधानसभा में उठाया, सहारा इंडिया का रुपया डूब गया, इसकी चिंता किसी को नहीं है. पूरे लोकसभा क्षेत्र में विकास का पहिया रुक गया है. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष सह जिप अध्यक्ष रामधन यादव, डॉ भगवान प्रसाद, पार्षद अशोक यादव, राजद पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार, कांग्रेस की लीलावती मेहता, प्रदीप सिंह, रोहित मेहता, शैलेंद्र सिंह, उमाशंकर वर्णवाल, परवेज खान, विजय पांडेय, प्रदीप चौधरी, मो आजाद, सत्यम संतोष, तैयब अंसारी, आदर्श कुमार, मो गोल्डन, संतोष राम, राजू दास, बाबूलाल दास, सुजीत राम, नंदकिशोर मेहता, संजय तिवारी, लक्ष्मण प्रसाद, मो असलम, दीपक कुमार यादव, महेन्द्र पंडित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है