16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी के घर से 30 हजार नकदी सहित आभूषण की चोरी

नीय थाना क्षेत्र के धनेछा गांव निवासी आभूषण व्यवसायी महेंद्र सेठ के घर से बुधवार की रात चोरों द्वारा लाखों रुपये मूल्य के आभूषण सहित सामान की चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश से आया है

दुर्गावती. स्थानीय थाना क्षेत्र के धनेछा गांव निवासी आभूषण व्यवसायी महेंद्र सेठ के घर से बुधवार की रात चोरों द्वारा लाखों रुपये मूल्य के आभूषण सहित सामान की चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश से आया है. जानकारी के अनुसार, खड्सरा पंचायत के धनेछा गांव निवासी महेंद्र सेठ अपने परिवार की परवरिश व जीविकोपार्जन को लेकर गांव के निकट महमुदगंज बाजार में ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं तथा इस कार्य में इनके पुत्र अशोक वर्मा भी हाथ बंटाते हैं. धनेछा व महमुदगऺंज बाजार के मध्य एनएच टू के उत्तरी किनारे इनका आवास है. वहां बुधवार की रात घर में घुसकर कर चोरों द्वारा सोने-चांदी जैसे कीमती सामान की चोरी कर ली गयी. घर के सदस्यों को इसकी जानकारी जागने के बाद हुई. इसके बाद इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पीड़ित के घर पहुंच कर मामले की जांच-पडताल में जुट गयी है. गृहस्वामी तथा घर के सदस्यों ने चोरी की घटना के बाद देखा कि मकान के पूर्वी तरफ प्लास्टर आदि कार्य के लिए जगह-जगह छोटे-छोटे होल छोड़े गये थे. हालांकि, यह होल ईंट लगाकर जाम भी कर दिये गये थे. इस जगह के ईंट हटाकर इसी तरफ के एक दूसरे मकान की बाहरी सीढीनुमा चबूतरे के सहारे होल के ईंट को हटाकर चोर मकान के छत पर चढ़े होंगे. चुकी इस जगह होल में जाम ईंट गिरे पड़े मिले हैं. इसके बाद मकान के सीढ़ी वाले रास्ते से घर में प्रवेश करने का अनुमान लगाया गया, जहां सीढ़ी वाले कमरे में गेट नहीं लगा था. चोरों ने घर के अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम देने से पूर्व जिस घर में लोग सो रहे थे, उस घर के दरवाजे का बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया था, ताकि घर वालों को कैद किया जा सके और चोरी के दौरान जागने के बाद भी घर वाले पकड़ न सकें और हो हल्ला की आवाज पूरी तरह से बाहर नहीं जा सके. ## बधार में फेंका मिला खाली बक्सा व बैग चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों द्वारा घर से बैग व बक्से को भी घर से बाहर ले जाया गया था, जिसमे रखे गये सामान को खंगालने के बाद बधार में फेंक कर चले गये थे. इसे देखने के लिए अगल बगल के लोग जुटे थे. ## पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को दिया आवेदन पीड़ित ज्वेलरी व्यवसायी अशोक वर्मा द्वारा पुलिस को दिये आवेदन में कहा गया है कि बुधवार की रात जब हम लोग खाना खाने के बाद रात 10 बजे सो गये थे. रात करीब दो बजे घर में सो रही छोटी बच्ची रोने लगी. आवाज सुनकर हम लोग जागे, तो देखा कि घर के बाहर का दरवाजा बंद है. नहीं खुलने पर घर के बाहरी कमरे में सो रहे पिताजी को फोन किया, उसके बाद पिताजी द्वारा चोरों द्वारा बाहर से बंद किया गया दरवाजा खोला गया, तो देखा कि घर के पूजा रूम में रखा गया सामान बिखरा पड़ा हैं. गोदरेज का ताला भी टूटा हुआ था और कीमती सामान गायब थे. जांच करने पर पता चला कि पीछे वाले गलियारा के दरवाजे का ताला तोड़ कर उसी रास्ते चोर भाग निकले थे और खाली पड़े बक्से को घर के उत्तर तरफ फेंक दिया गया था. चोरी की घटना से हम सभी आहत हैं, चोरी गये सामान में माता मंजू देवी का पुश्तैनी गहना 50 ग्राम के लगभग सोने का, पत्नी दिव्या देवी की शादी का गहना जिसमें सोने की हार, चूड़ी, टीका, नथिया, झुमका सोने का वजन 80 ग्राम के लगभग तथा कई ग्राहकों के गहने के साथ 30 हजार नकद चोरी कर लिये जाने की बात आवेदन में बतायी गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह द्वारा बताया गया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें