नारायणपुर. प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीडीओ मुरली यादव एवं सीओ शफी आलम की संयुक्त अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधी कार्यों की समीक्षा हुई. बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट व बीएलओ पर्यवेक्षक उपस्थित थे. बीडीओ ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट नियमित रूप से बूथों का निरीक्षण करें. बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर वोटर इन्फॉर्मेशन स्लीप का वितरण किया जा रहा है. इस कार्य का भी सेक्टर मजिस्ट्रेट नियमित रूप से निरीक्षण करते रहें. सीओ ने कहा कि जहां कहीं भी कोई कमी दिखे तुरंत सूचना दें, ताकि समय पर व्यवस्था दुरुस्त किया जा सके. कहा कि निरीक्षण के दौरान बुटबेरिया पंचायत में बूथ संख्या 57 एवं 58 में कुछ खामियां सामने आयी है. संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट इसका सत्यापन करें. सभी बूथों में बिजली, पानी, शौचालय एवं रैंप की व्यवस्था दुरुस्त हो इस दिशा में कार्य करें. मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है