फोटो – 04 बारादाहा में ग्रामीणों से बातचीत करतीं बेबीलता टुडू व अन्य जामताड़ा. दुमका लोकसभा से जेबीकेएसएस के प्रत्याशी बेबीलता टुडू गुरुवार को बारादहा गांव पहुंचीं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बारादाहा में आदिवासी बहन के साथ जो भी घटनाएं हुई वह काफी निंदनीय है. कहा कि 24 साल के इस झारखंड में बहू-बेटियां अपने ही गांव-घर में असुरक्षित महसूस करती हैं. उन्हाेंने इंडिया गठबंधन और एनडीए पर भी निशाना साधा. कहा आदिवासी मूलवासी को अबुआ राज अबुआ दिशोम के नाम पर सिर्फ बरगलाने का काम किया गया है. कहा जेबीकेएसएस परिवार आदिवासी परिवार के साथ खड़ा है. साथ ही उन्होंने फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से उच्च स्तरीय जांच की मांग की. मौके पर जेबीकेएसएस युवा मोर्चा अध्यक्ष रियासत अंसारी, चंद्रमोहन हांसदा, राजकिशोर मंडल, जियाउद्दीन शेख, अनिल कोल, अमित मंडल, अफताब अहमद, देवनारायण राय, राजकुमार तुरी, यूसुफ अंसारी, ललन महतो, मुरशेद अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है