मधुपुर . पाथरोल मां काली मंदिर प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय श्रीश्री 108 शतचंडी महायज्ञ स्थल पर भगवान के जयकारे लगाकर श्रद्धालु हरेक दिन यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रहे है. आचार्चो के वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है. शाम में श्रीधाम वृंदावन से आये परम पूज्य प्रकाश चंद महाराज ने शिव विवाह से जुड़े विभिन्न प्रसंगों का श्रद्धालु भक्तों ने श्रवण किया. शिव विवाह के भजन से पंडाल में उपस्थित श्रद्दालु झूम उठे. इस दौरान कलाकारों ने शिव पार्वती भूत- बैताल की झांकी का शानदार मंचन किया. देर रात देवघर से आयी प्रसिद्ध भजन गायिका पल्लवी झा ने सुमधुर भजनों से श्रोताओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की उन्होंने है दुख भंजन मारुति नंदन, सुन लो मेरी पुकार…, जय जय भैरवी असुर भयावनि, एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा. आदि कई भजनो की प्रस्तुति कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. महायज्ञ को सफल बनाने में कमेटी के दर्जनों सदस्य लगे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है