12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परबत्ती में बढ़ी जनसंख्या, पेयजल को लेकर व्यवस्था हुई कम

वार्ड 13 के परवत्ती मोहल्ले में ज्यों-ज्यों जनसंख्या बढ़ती जारही है, त्यों-त्यों बोरिंग पावर कम होता जा रहा है.

वार्ड 13 के परवत्ती मोहल्ले में ज्यों-ज्यों जनसंख्या बढ़ती जारही है, त्यों-त्यों बोरिंग पावर कम होता जा रहा है. इससे क्षेत्र में जलापूर्ति कम होने लगी. ऐसे में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को सार्वजनिक नलों पर पानी के लिए मारामारी करने को विवशन होना पड़ रहा है.

लोगों में काफी आक्रोश है कि सिल्क सिटी अब स्मार्ट सिटी की ओर अग्रसर है, लेकिन यहां तो लोगों को पहले से भी कम पीने का पानी मिल पा रहा है. पानी की समस्या हर साल होती है. लेकिन यहां व्यवस्था बढ़ाने की बजाय घटती ही जा रही है. मोहल्ले के गौतम मल्लाह ने कहा कि यहां करीब 12 हजार लोगों को पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है। कुछ दिन पहले तक इस इलाके के लोग चापाकल और पियाऊ से प्यास बुझा रहे थे, लेकिन गर्मी शुरू होते ही चापाकल भी फेल हो गये हैं.

————

लोगों का दर्द

मोहल्ले में एक पुराना बोरिंग है जिसकी क्षमता बहुत कम है. गर्मी में पानी का लेयर नीचे जाने से बालू फेंक देता है. सार्वजनिक नल पर लोगों की भीड़ लग रही है.

रेखा कुमारी, संयोजक, जनप्रिय महिला स्वावलंबन समिति

———-

वार्ड में सभी जगहों पर पानी का मुख्य पाइप भी नहीं बिछा हुआ है. इस कारण पानी की दिक्कत है. खासकर लब्बू पासी लेन, सामुदायिक भवन के आस पास और प्राथमिक विद्यालय की तरफ.

रेखा देवी, परबत्ती

———-

पानी बर्बादी का मुख्य कारण सड़कों पर निकले पानी के पाइप में कही भी टोटी नहीं लगी है. नल का पानी गंदा आता है. इसे छान कर पीने को मजबूर हैं.

लक्ष्मी देवी

———-

निगम के अधिकतर चापाकल खराब हैं. नयाटोला परबत्ती, शीतला कॉलोनी, परबत्ती चौक, 24 परगना क्षेत्र में समुचित जलापूर्ति व्यवस्था नहीं है. लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है.

गुजरी देवी

————-

यहां के लोग बाल्टी और डब्बा लेकर मोहल्ले-मोहल्ले पानी के लिए भटकते हैं. कभी-कभी एक किलोमीटर दूरी स्थित मारवाड़ी कॉलेज से भी पानी लाने को विवश होते हैं.

सुरजी देवी

————–

कोट:-

पहले डीप बोरिंग की क्षमता लगातार घट रही है. नये डीप बोरिंग का प्रस्ताव पारित किया गया है. स्थल का निरीक्षण हो चुका है. दो प्याऊ लगाया गया, लेकिन दोनों से जलापूर्ति नहीं हो पायी है. लगातार प्रयासरत हैं. जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करेंगे.

रंजीत मंडल, पार्षद, वार्ड 13

————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें