रटीएमबीयू के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं किये जाने पर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. साथ ही विवि पेंशनधारियाें को भी पेंशन का भुगतान नहीं होने से परेशानी से जूझना पड़ रहा है. इसे लेकर विवि कर्मचारी संघ के महासचिव रंजीत कुमार ने कुलपति को लिखित आवेदन देकर जल्द भुगतान करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि फरवरी से अप्रैल 2024 तक का वेतन भुगतान विवि कर्मियों को नहीं किया गया है. जबकि पेंशनधारियों को जनवरी से अप्रैल तक का भुगतान नहीं हुआ है. ऐसे में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के पारिवारिक भरण-पोषण व जीवन यापन में अत्यंत कठिनाई हो रही है. यही हाल पेंशनधारियों का भी है. उन्होंने विवि प्रशासन से मांग कि है कि विवि प्रशासन अपने स्तर से आंतरिक स्रोत से भुगतान करे. ——————————————– जिला रग्बी टीम बेगूसराय रवाना बेगूसराय में 16 से 17 मई तक होने वाले दसवीं स्टेट जूनियर रग्बी चैंपियनशिप के लिए जिला की टीम गुरुवार को रवाना हो गयी. टीम मैनेजर कुणाल कर्ण, टीम कोच प्रतीक कुमार, जितेंद्र राकेश, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार, सचिन कुमार, सपना कुमारी आदि ने टीम का बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी है. ———————————————————— एबीवीपी ने कुलाधिपति को 18 मुख्य समस्या को लेकर लिखा पत्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता व भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन के तहत गुरुवार को राज्यपाल सह कुलाधिपति को पत्र लिखा है. इसमें 18 मुख्य समस्या की सूची बनाकर पत्र में शामिल किया गया है. विवि में भ्रष्टाचार एवं छात्र हितों की समस्या को दूर करने के लिए हस्तक्षेप का आग्रह किया. एबीवीपी के छात्र नेता कुणाल पांडे, रोहित कुमार व हैप्पी आनंद ने कुलाधिपति से मांग किया है कि उन सभी समस्या पर कुलाधिपति का हस्तक्षेप हो. ताकि विश्वविद्यालय में पहले शैक्षणिक अराजकता भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सके. छात्र नेताओं ने कहा कि टीएमबीयू में समस्या का अंबार है. छात्रों के प्रवेश, परीक्षा व रिजल्ट के नाम पर मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है. —————————————— शोध प्रारूप के प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हुए शोधार्थी टीएमबीयू के पीजी ग्रामीण अर्थशास्त्र एवं सहकारी प्रबंधन विभाग में रिसर्च मैथोलॉजी के अंतर्गत पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा शोध प्रारूप का प्रायोगिक परीक्षा गुरुवार को आयोजित किया गया. मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो कुमारी सुदामा यादव, प्रो चंद्र प्रकाश सिंह, प्रो संतोष कुमार, प्रो राज कमल आनंद, सहायक प्रो आश्वजित राठौर, कार्यालय सहायक सन्नी इबरार, शिवेश कुमार मिश्र, प्रीति, ललन, रमेश आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है