सुलतानगंज.
मवि घोरघट उर्दू में विगत चार दिनों से चले आ रहे एचएम व शिक्षक विवाद मामले को लेकर गुरुवार को बीइओ रेखा भारती ने स्कूल पहुंच कर जांच की. उन्होंने बताया कि जांच कर स्पष्टीकरण पूछा गया है. स्पष्टीकरण का जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीण, शिक्षक व एचएम का भी पक्ष लिया गया है. प्रथम दृष्टि दोनों पक्ष की गलती का मामला प्रकाश में आ रहा है. जवाब आने के बाद आवश्यकता हुई, तो स्थानांतरण भी किया जायेगा. स्कूल में अच्छे माहौल में पठन-पाठन का निर्देश दिया गया है. कोई शिक्षक मनमानी नहीं करेंगे. आपसी समन्वय बना कर विद्यालय के पठन-पाठन में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. एचएम कुमारी अनिता सिन्हा ने कहा कि स्पष्टीकरण का जवाब स्कूल खुलने पर दिया जायेगा. एक शिक्षक का स्थानांतरण स्कूल से कर दिया जाये, तो स्कूल का माहौल बेहतर हो जायेगा.चहक प्रशिक्षण में शिक्षक हो रहे प्रशिक्षित, बच्चों को सिखाने में मिलेगी मदद
सुलतानगंज
. बीआरसी में दूसरे दिन गुरुवार को भी चहक प्रशिक्षण दिया गया. 52 शिक्षक प्रशिक्षण में शामिल हुए. वर्ग एक के सभी नामित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षक नितिन कुमार व अंकित कुमार ने बताया कि अब अंतिम दिन शनिवार को प्रशिक्षण होगा. गुरुवार को प्रशिक्षण में शिक्षक को बच्चों के खेल-खेल में शिक्षा के साथ चहकते, मुस्कुराते हुए शिक्षा प्राप्त करने को लेकर प्रशिक्षित किया गया. एकदिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में कक्षा एक के बच्चों को अक्षर ज्ञान, अंक गणना व बौद्धिक क्षमता को मजबूत करने को लेकर प्रशिक्षक ने बताया. चहक गतिविधि आधारित मॉड्यूल का पुस्तक भी वितरण किया गया. शारीरिक विकास, भाषा विकास, संख्या ज्ञान, पर्यावरणीय जागरूकता, सामाजिक व भावनात्मक विकास को लेकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के तौर-तरीकों को बताया.मध्य विद्यालय इस्माईलपुर के चावल गोदाम का दरवाजा खुला रहने का वीडियो वायरल
प्रतिनिधि, गोपालपुरमध्य विद्यालय इस्माईलपुर के चावल गोदाम का दरवाजा खुला रहने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरवाजा खुला रहने व ग्रामीणों के कई जगहों पर चावल गिरे होने का वीडियो ग्रामीणों द्वारा वायरल किया गया. वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. ग्रामीणों ने बताया कि पानी टंकी के रास्ते कई बोरी चावल यहां से निकाल गया है. रास्ते में कई जगहों पर चावल गिरा हुआ पाया गया. प्रधानाध्यापक ब्रह्मदेव रविदास ने बताया कि मैं प्रशिक्षण के लिए पटना में हूं. विद्यालय में क्या हुआ है, मुझे पता नहीं है. बीआरपी पारस कुमार ने बताया कि मुझे जानकारी नहीं है. मामले की जानकारी लेकर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है