मैनाटांड़. करोड़ों रुपये मूल्य के चरस सहित एक तस्कर को पचरौता एसएसबी और भंगहा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार के अपराह्न धर दबोचा गया. कार्रवाई में एक बाइक भी जब्त किया गया. पचरौता में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट अतुल तिवारी ने बताया कि गुरुवार को अपराह्न सूचना मिली कि नेपाल से पिलर संख्या 428/30 के रास्ते धुमाटांड़ जंगल होते हुये एक तस्कर बाइक से चरस लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया है. त्वरित भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी को सूचना देकर भंगहा पुलिस से समन्वय बनाकर शीतला माता मंदिर के पास नाका लगा दिया गया. उसी दौरान जंगल के रास्ते एक बाइक सवार आता दिखाई दिया. एसएसबी और पुलिस टीम के द्वारा उसे रोकने पर वह बाइक सवार भागना चाहा, लेकिन जवानों ने सक्रियता दिखाते हुये उसे बाइक सहित धर दबोचा. बाइक के साथ धराया युवक अपना नाम बाल कन्हाई राउत पिता रामाज्ञा राउत घर पिड़ारी पोस्ट सेढ़वा परसा नेपाल बताया. बाइक की जब विधिवत जांच की गयी तो बाइक की टंकी के नीचे से वाटरप्रूफ पैकेट में मादक पदार्थ मिला. जब उस मादक पदार्थ की जांच की गयी तो चरस निकला. जिसका वजन नौ किलो हुआ. असिस्टेंट कमांडेंट ने बताया कि जब्त चरस, बाइक और तस्कर बाल कन्हाई राउत को अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए भंगहा पुलिस को सौंप दिया गया है. मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर चरस तस्कर बाल कन्हाई राउत को भंगहा पुलिस ने न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है. कारवाई में असिस्टेंट कमांडेंट अतुल तिवारी, भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी, एसएसबी के सब इंस्पेक्टर उमरांव सिंह, हेड कांस्टेबल किशोर डेका, जवान रामश्याम कुमार, दीपक प्रसाद, भंगहा पुलिस के पंकज कुमार, उपेंद्र कुमार, राजेश्वर प्रसाद आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है