पटना/मोतिहारी. पेय पदार्थ बनाने वाली एक निजी कंपनी ने डीलरशिप देकर प्राेडक्ट देने के नाम पर तीन युवकाें ने 2 लाख 83 हजार रुपये की ठगी कर ली. हिमांशु से 1 लाख 40 हजार रुपये, पवन से 40 हजार रुपये और अनिल साह से 1 लाख 3 हजार रुपये की ठगी हुई. हिमांशु बेतिया के रहने वाले हैं, जबकि पवन कुमार व अनिल साह पूर्वी चंपारण के रहने वाले हैं. केस दर्ज हाेने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार कंपनी का कार्यालय बुद्ध मार्ग में है. तीनाें ने काेतवाली थाने में पहुंचकर कंपनी और उसके सुपरवाइजर विश्वजीत के खिलाफ केस दर्ज करा दिया. मामला दर्ज होते ही पुलिस जब कंपनी के दफ्तर पहुंची तो सभी दफ्तर बंद कर फरार हो गये. 10 दिन के अंदर प्राेडक्ट देने का किया वादा तीनों ने बताया कि सुपरवाइजर विश्वजीत ने हमलाेगाें काे ग्रुप में जाेड़ा था. उसने कहा कि बुद्ध मार्ग में पेय पदार्थ बनाने की एक कंपनी है. इसके प्राेडक्ट की मांग अधिक है. इसका बिजनेस करने से आपको मुनाफा भी होगा और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. ठग ने तीनों से कहा कि 7 से 10 दिन में प्राेडक्ट मिल जायेगा. इसके बाद तीनों ने पैसा दे दिया. जब प्रोडक्ट देने के समय आया तो टाल मटोल करने लगे. जब तीन से चार सप्ताह हाेने के बाद भी प्राेडक्ट की डिलेवरी नहीं हुई, तो हमलोगों ने कोतवाली में मामला दर्ज करवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है