सतर्कता से ही डेंगू से बचाव : जिला मलेरिया पदाधिकारी फोटो 16 डालपीएच 10 पड़वा. गुरुवार को कठौतिया कोल माइंस सीएसआर टीम ने पड़वा प्रखंड क्षेत्र के गाड़ी खास गांव में नेशनल डेंगू डे के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ जितेन्द्र कुमार, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ एसके रवि, जिला महामारी पदाधिकारी डा अनुप सिंह ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएसआर हेड शोभा रानी मोहंती ने की. डॉ जितेन्द्र कुमार ने कहा कि डेंगू लाइलाज बीमारी है. सतर्कता ही डेंगू से बचने का एक मात्र उपाय है. उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर जमा पानी में पैदा होता है. इसलिए सभी लोगों को अपने अपने घरों में जलजमाव न हो इसके लिए सप्ताह में एक दिन विशेष सफाई अभियान चलाना चाहिए. डॉ जितेन्द्र कुमार ने हिन्डालको द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से ग्रामीणों को काफी जानकारी मिलती है. डेंगू का समय पर उचित इलाज नहीं होने से यह बीमारी जानलेवा बन जाती है इसलिए डेंगू से बचाव जरूरी है. जिला महामारी पदाधिकारी डा अनुप सिंह ने कहा कि डेंगू से बचने के लिए हमें मच्छरों से बचना चाहिए. अपने घरों के साथ साथ आसपास के इलाकों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए इसके साथ ही जल जमाव नहीं होने देना चाहिए. शोभा रानी मोहंती ने कहा कि कंपनी लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ही इस तरह का जागरूकता कार्यक्रम करती है ताकि लोग स्वस्थ रह सकें. डा टी गफ्फार ने कहा कि डेंगू का अभी तक कोई टीका नहीं है इसलिए सतर्कता बहुत जरूरी है.इस मौके पर डीपीएम आलोक कुमार सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, एमटीएस उदय चौधरी, एमपीडब्ल्यू संजीव कुमार, सुहानी कुमारी, अनीता भगत,उदय महतो, सत्येन्द्र ठाकुर, रेणु देवी,पूनम देवी, सुनीता देवी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है