14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध रूप से चल रही थी आरा मशीन, बंद करने का मिला था निर्देश

सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नौतन बाजार अग्निकांड ने अग्निशमन विभाग सहित वन विभाग की पोल खोल दी है. जिस आरा मशीन में आग लगने से तबाही मची वह अवैध रूप से चल रही थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग के कर्मियों की जानकारी में यह आरा मशीन फल फूल रही थी. अग्निशमन विभाग के कर्मियों को सुरक्षा से संबंधित संसाधन नहीं मिलने से जान चली जाती है.

सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नौतन बाजार अग्निकांड ने अग्निशमन विभाग सहित वन विभाग की पोल खोल दी है. अग्निशमन विभाग के कर्मियों को सुरक्षा से संबंधित संसाधन नहीं मिलने से जान चली जाती है. बुधवार की सुबह नौतन बाजार स्थित एक आरा मशीन में अचानक आग लग गयी. आग इतनी भयावह थी कि लोग सहम उठे. अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन मकान ध्वस्त हो गया, जिसमें दबकर एक कर्मी की मौत हो गयी. इधर देखा जाता है कि सुरक्षा संसाधन के अभाव में भी कर्मी घायल हो जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. बीते वर्ष 12 नवंबर को दीपावली की रात हसनपुरा थाने के सामने शीला मार्केट स्थित एक दुकान में अगलगी की घटना हो गयी थी, जहां आग बुझाने के क्रम में गृहरक्षक आंदर थाना क्षेत्र के अरार गांव निवासी स्व रामायण यादव के पुत्र बेचू यादव की मौत हो गयी थी. यदि इनके पास आग से बचने वाला संसाधन फायर सूट, हेलमेट, जूता सहित अन्य सामग्री होती तो बेचू आग की चपेट में नहीं आते और उनकी मौत नहीं होती. इधर आग पर काबू पाने वाले अग्निशमन कर्मी भी काफी डरे और सहमे हुए हैं. जिस आरा मशीन में आग लगने से तबाही मची वह अवैध रूप से चल रही थी. नौतन बाजार के बीचोंबीच चल रही आरा मशीन जिसने तबाही मचायी शायद वह रजिस्टर्ड होती तो कुछ मुआवजा भी मिल जाता. स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग के कर्मियों की जानकारी में यह आरा मशीन फल फूल रही थी. जिस मकान में घटना हुई थी वह तीनमंजिला था. मकान के नीचे आरा मशीन चल रहती थी. उसके ऊपर रेक बना कर लकड़ियों को रखा गया था. वहीं सबसे ऊपर मकान मालिक रह रहे थे. जब आग लगी तो सभी लोग भाग निकले. अत्यधिक लकड़ी होने के कारण तेजी से जलने लगी. इजिसके कारण बड़ा हादसा हो गया. इधर आग पर काबू पाने में अग्निशमन कर्मियों को आठ घंटे मशक्कत करनी पड़ी. इधर 36 घंटे बीतने के बाद भी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं, पीड़ित के पुत्र विवेक कुमार ने बताया कि साजिश की तहत आग लगायी गयी हैं. थानाध्यक्ष राहुल भारती ने बताया कि अनुसंधान जारी है. जल्द ही घटना का कारण स्पष्ट जो जासेगा. जिस प्रकार बाजार के बीचोंबीच आग लगी थी यदि पूर्व की तरह पछुआ हवा का झोंका होता तो पूरा नौतन बाजार तबाह हो जाता. इधर इस घटना के बाद आस पड़ोस के लोग भी डरे हैं. इस संबंध में डीएफओ पंकज कुमार ने बताया कि आरा मशीन अवैध रूप से चल रही थी. इसे बंद करने का निर्देश दे दिया गया था. वहीं मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें