20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षु कर्मियों को बाताए गए मतगणना के गुर

लोकसभा आम निर्वाचन के साथ ही मतगणना की तैयारियां भी प्रारंभ कर दी गई हैं. इसके तहत गुरुवार को मतगणना कर्मियों को दायित्वों के पाठ पढ़ाए गए

बक्सर. लोकसभा आम निर्वाचन के साथ ही मतगणना की तैयारियां भी प्रारंभ कर दी गई हैं. इसके तहत गुरुवार को मतगणना कर्मियों को दायित्वों के पाठ पढ़ाए गए. शहर के एमपी हाई स्कूल में गुरुवार को पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक आयोजित प्रशिक्षण में 700 कर्मियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करने पहुंचे कोषांग के नोडल पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने प्रशिक्षुओं को उनके लिए ट्रेनिंग की अनिवार्यता बताई. इस क्रम में उन्होंने सभी मतगणना कर्मियों को चुनाव की महत्ता को देखते हुए इवीएम एवं पोस्टल बैलेट की संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया का प्रशिक्षण पूरी गहनता से प्राप्त करने का निर्देश दिया.इस दौरान सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ शारीक असरफ, लेखा डीपीओ विष्णुकान्त रॉय, एमपी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय कुमार मिश्र, मुख्य मास्टर प्रशिक्षक शिव प्रकाश राय समेत अन्य मास्टर प्रशिक्षक व कोषांग कर्मी उपस्थित रहे. बूथों का एसडीपीओ और प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष ने किया निरीक्षण, दिया निर्देश डुमरांव. गुरुवार को एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी और प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अनिशा राणा ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रखंड अंतर्गत कई बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र पर रैम्प, पेयजल, शौचालय, बिजली व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केंद्र पर संबंधित बीएलओ उपस्थित रहें. अधिकारियों ने बीएलओ से मतदाता पर्ची के वितरण तथा एएमएफ को लेकर समीक्षा भी की गई. एसडीपीओ, थानाध्यक्ष कई टोलो का भ्रमण कर मतदाताओं को 1 जून को मताधिकार के प्रयोग की अपील की. मतदाताओं से मिलकर एसडीपीओ ने कहा कि यदि मतदाता को मतदाता पर्ची नहीं प्राप्त होती है, तो मतदाता इसकी सूचना सीधे एसडीओ या बीडीओ को दे सकते हैं. एसडीपीओ ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी संख्या में सीमा सुरक्षा बल के जवानों के लिए थाना क्षेत्र में कई कैंप स्थापित किये जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बलों को ठहराने एवं मतदान के दिन बूथ पर आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर सभी जरूरी व्यवस्थाओं की निगरानी की जा रही है. उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ चुनाव संबंधी समस्याएं भी सुनीं. उन्होंने कहां कि चुनाव में यदि कोई गड़बड़ी करने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसडीपीओ ने बताया कि आचार संहिता के अनुपालन को लेकर क्षेत्र में सख्ती बरती जा रही है. पुलिस-पब्लिक के बीच मैत्री संबंध तभी स्थापित हो सकेगा, जब लोगों को पुलिस पर विश्वास हो. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष ने कहां कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर क्षेत्र में असामजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें