12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इग्नू का शैक्षणिक सत्र जुलाई से, सभी कार्यक्रमों में नामांकन 30 जून तक

इग्नू का शैक्षणिक सत्र जुलाई से, सभी कार्यक्रमों में नामांकन 30 जून तक

सहरसा . इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के तहत क्षेत्रीय केंद्र सहरसा का शैक्षणिक सत्र जुलाई में सभी कार्यक्रमों प्रमाण पत्र, स्नातक, स्नातकोत्तर, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, डिप्लोमा व जागरूकता कार्यक्रम के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुका है. जानकारी देते क्षेत्रीय निदेशक मिर्जा नेहाल अहमद वेग ने कहा कि नामांकन के लिए अंतिम तिथि 30 जून विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित किया गया है. इग्नू के दूरस्थ शिक्षा नामांकन लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू के सभी प्रमाण-पत्र, स्नातक, स्नातकोत्तर, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, डिप्लोमा व जागरूकता कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल पर नया रजिस्ट्रेशन कराएं. अभ्यर्थी स्नातक प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, अंग्रेजी, हिन्दी उर्दू के अतिरिक्त बायोकेमेस्ट्री पाठ्यक्रम में नामांकन ले सकते हैं. इसके अतिरिक्त त्रिवर्षीय स्नातक स्तर पर बीए सामान्य व बीएससी सामान्य में भी प्रवेश जारी है. साथ ही चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के तहत सभी विषयों में नामांकन जारी है. स्नातकोत्तर कार्यक्रम के तहत अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, राजनीति विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, ग्रामीण विकास, ज्योतिष, गांधी व शांति अध्ययन, अनुवाद अध्ययन व वाणिज्य पाठ्यक्रम में नामांकन क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के तहत लिये जा सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवार चाहे तो इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कॉमन प्रोस्पेक्ट्स डाउनलोड कर दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक प्रवेश पूर्व पढ़ लें. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी क्षेत्रीय केंद्र सहरसा में स्वयं उपस्थित होकर इग्नू के हेल्प डेस्क पर कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी क्षेत्रीय केंद्र के तहत अपने नजदीकी जिला शिक्षार्थी सहायता केंद्र से भी संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें