23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनमनखी थाना क्षेत्र से लूटी गयी राशि कोढ़ा पुलिस ने किया बरामद

कोढ़ा पुलिस ने कार्रवाई कर जुराबगंज से बरामद की एक लाख रुपये

कोढ़ा. पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना कांड संख्या 187/2024 में लूटी गयी कुल एक लाख रुपये कोढ़ा पुलिस कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज ग्राम से बरामद कर पूर्णिया पुलिस को सुपुर्द कर दिया. मामले में कोढ़ा थानाध्यक्ष नंदकिशोर सहनी ने बताया कि पूर्णिया जिले की बनमनखी थाना क्षेत्र में बीते दिनों लूट की घटना को अंजाम दी गयी थी. बनमनखी थाना पुलिस से सूचना मिली कि बनमनखी थाना में लूट के मामले को लेकर कांड संख्या 187/2024 दर्ज की गयी है. पुलिस अनुसंधान के क्रम में यह जानकारी उपलब्ध हुआ है की घटना को अंजाम देने वाला कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज का है. सूचना मिलते ही जुराबगंज गांव में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान बनमनखी थाना क्षेत्र में लूटी गयी कुल एक लाख रुपये बरामद कर पूर्णिया पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.

कोढ़ा पुलिस ने 25 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

कोढ़ा. कोढ़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के विषहरिया (रहिका) तेरासी मोड़ के समीप से 25 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष नंद किशोर सहनी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विषहरिया गांव के तेरासी मोड़ होकर झोले में रख 25 लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्कर गुजरने वाला है. सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस की टीम सदलबल के साथ सूचना सत्यापन के लिए बिषहरिया गांव के तेरासी मोड़ पहुंची. जहां पुलिस को देख शराब तस्कर भागने लगा. उसे खदेड़ते हुए 25 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. शराब तस्कर ने अपना नाम लालशी शर्मा विषहरिया निवासी बताया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शराब तस्कर को कटिहार जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें