मधवापुर . पांचवे चरण में 20 मई को होनेवाली लोकसभा चुनाव भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर प्रखंड क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बलों की चार कंपनियां पहुंच गई है. जिसे चिन्हित किये गए ठहराव स्थल पर ठहराया गया है. सभी जवानों को विभिन्न क्षेत्रों व बूथों पर तैनात किया जाएगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार मधवापुर स्थित श्री लक्ष्मी जनता उच्च विद्यालय में एसएसबी की एक कंपनी तैनात की गयी है, वहीं बैंगरा स्थित सर्वोदय उच्च विद्यालय में सीआईएसएफ की एक कंपनी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बासुकी में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की एक कंपनी तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय त्रिमुहान में सीआईएसएफ की एक कंपनी को ठहराव स्थल पर रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है