13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिवॉल्वर लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के चानन गांव में रिवॉल्वर लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चानन गांव के हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति रिवॉल्वर लेकर घूम रहा है.

बासोपट्टी . थाना क्षेत्र के चानन गांव में रिवॉल्वर लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चानन गांव के हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति रिवॉल्वर लेकर घूम रहा है. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ वहां पहुंचे. पुलिस का वाहन देखकर युवक भागने लगा जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. युवक की तलाशी लेने पर एक देसी पिस्टल उसके पास से बरामद किया गया. हालांकि उसमें गोली नहीं थी. पुलिस ने संबंधित कागजात की मांग की लेकिन कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के चानन गांव निवासी विद्या मुखिया (20) के रूप में की गयी है. इस मामले में पुअनि कंचन कुमार सिंह के लिखित प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने एक मोबाइल भी जब्त किया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें