कुशेश्वरस्थान पूर्वी. प्राथमिक विद्यालय भरडीहा के भवन निर्माण को घटिया बताते हुए ग्रामीणों ने विरोध स्वरुप कार्य को रोक दिया है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मोबाइल पर एसडीओ, डीएम, बीइओ तथा बीडीओ से करते हुए प्राक्कलन के अनुसार भवन निर्माण कराने की मांग की है. साथ ही निर्माण स्थल पर बोर्ड लगाने को कहा है. मालूम हो कि कई वर्षों से इस विद्यालय में कक्षा का संचालन जैसे-तैसे हो रहा था. ग्रामीणों ने विद्यालय भवन निर्माण कराने को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों से मांग की, लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होने पर आसन्न लोकसभा चुनाव में विद्यालय भवन नहीं तो वोट नहीं की बात कहते हुए लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही अधिकारी गांव पहुंचे. लोगों को विद्यालय भवन निर्माण जल्द शुरू करने का आश्वासन देते हुए मतदान करने की अपील की. ग्रामीणों ने अधिकारियों के आश्वासन पर मतदान किया. इधर विभागीय अधिकारियों ने भी ग्रामीणों से किए वायदे पर खरा उतरते हुए विद्यालय के लिए 18 गुणे 22 का एक कमरा का निर्माण कार्य दो तीन दिन पूर्व प्रारंभ कर दिया. इसमें चारों ओर आवश्यकतानुसार पीलर खड़ा कर ढ़लाई शुरू करने की तैयारी की जा रही थी. इसी दौरान ग्रामीणों को सूचना मिली कि भवन निर्माण में उपयोग किये जा रहे छड़, सीमेंट, गिट्टी सहित अन्य सामग्री मानक के अनुसार नहीं दिया जा रहा है और न ही योजना स्थल पर बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. इसपर एकजुट ग्रामीण निर्माण स्थल पर पहुंचे. योजना स्थल पर बोर्ड लगाने, उच्च क्वालिटी तथा मानक के अनुसार सभी सामग्री भवन निर्माण में उपयोग करने की मांग करते हुए निर्माण कार्य रोक दिया. ग्रामीणों का कहना है कि ढलाई में कंक्रीट सीमेंट के जगह चैंपियन प्लस लगाया जा रहा है और मानक के अनुसार सीमेंट गिट्टी, बालू नहीं दिया जा रहा है. इसकी सूचना डीएम सहित अन्य अधिकारी को मोबाइल से दी गयी. विभागीय अधिकारी के निर्देश पर बीपीएम आलोक कुमार योजना स्थल पर पहुंचे. निर्माण कार्य की जांच कर इसकी सूचना बीइओ को दी. बीइओ राम भरोश चौधरी ने बताया कि बीपीएम से निर्माण कार्य संबंधी जानकारी व फोटो मिली है. स्वयं शुक्रवार को निर्माण कार्य की जांच कर आवश्यक कार्रवाई किये जाने की बात कही. निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. प्राक्कलन के अनुसार निर्माण नहीं होने पर विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है