रक्सौल.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा िक किसी को परिवार की चिंता है और बाल-बच्चों की चिंता है, लेकिन हमें बिहार की चिंता है. बिहार में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण देकर उनको सशक्त बनाने का काम हमलोगों ने किया है. आज 10 लाख 51 हजार स्वयं सहायता समूह में महिलाएं जुड़कर स्वावलंबी हो रही हैं. वह गुरुवार को रक्सौल की भेलाही पंचायत स्थित नथुनी दुर्गा हाई स्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं दो बार भटक कर इधर-उधर चला गया था, लेकिन अब कभी नहीं जाना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. बिहार में अब हिन्दू-मुस्लिम का झगड़ा पूर्णत: बंद हो गया है. कब्रिस्तान की घेराबंदी हमलोग ने करायी है. जो बचा है उसे भी जल्द करा लिया जायेगा. हमलोग चार लाख नौकरी दिये हैं. एक लाख नौकरी तुरंत मिलने वाली है. हमलोग ने जाति आधारित जनगणना करायी गयी है. अगले साल तक जिस तरह केन्द्र में सरकारी भवन है, राज्य सरकारी भवन है, वैसे ही अगले साल तक बिहार की सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जायेगा. पश्चिमी चंपारण संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल के समर्थन में इस सभा का आयोजन किया गया था. इसमें मंत्री विजय चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय झा भी शामिल हुए. भेलाही के एनजीएफ स्कूल में बने हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा. यहां स्थानीय नेताओं ने उनका स्वागत किया. सभा की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय ने की. संचालन जदयू के जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने किया. कार्यक्रम के अंत में सीएम ने प्रत्याशी डॉ जायसवाल को समर्थन देने की अपील लोगों से की. मौके पर विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद, विरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, ई. जितेन्द्र कुमार, राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, गूड्डू सिंह, कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल, अजय पटेल, मुखिया सुमन पटेल सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है