19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय सीमित था, जल्दी ही सभी सवालों का जवाब भी देने पड़े

नटीए की ओर से आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट का आयोजन गुरुवार को दूसरे दिन भी विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की.

समस्तीपुर : एनटीए की ओर से आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट का आयोजन गुरुवार को दूसरे दिन भी विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की. कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए जांच-पड़ताल के साथ साथ सतत निगरानी की व्यवस्था भी की गयी थी. गुरुकुल सीनियर सेकेंड्री स्कूल परीक्षा केंद्र के सीएस सह प्राचार्य नीरज कुमार ने बताया कि एक स्लाॅट में गुरुवार को फिजिक्स की परीक्षा ली गयी. एनटीए द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए परीक्षा का संचालन किया गया. माॅनिटरिंग के लिए दंडाधिकारी के साथ-साथ दो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये थे. एग्जाम देने पहुंची मनीषा झा ने बताया पेपर बहुत हार्ड नहीं था, लेकिन कुछ प्रश्नों के जवाब नहीं आ रहे थे. समय सीमित था तो जल्दी ही सभी सवालों का जवाब भी देने पड़े. ओवरऑल कहा जा सकता है कि पेपर ठीक रहा. परीक्षा केंद्र के बाहर सख्ती जरूर थी, लेकिन इससे कोई परेशानी नहीं हुई. वहीं, राजेश शर्मा ने बताया कि उनके लिए पेपर अच्छा रहा. जिस हिसाब से हमने पढ़ाई की थी, वैसा ही पेपर आया. फिजिक्स में सॉल्यूशन बेस कुछ सवाल थे, जिनका सही जवाब दे दिया. पिछले सीयूइटी पेपर में 10 पेपर लिखने होते थे लेकिन इस साल से नियमों बदलाव किया गया है. अब उम्मीदवारों को सीयूइटी की परीक्षा क्लियर करने के लिए सिर्फ छह पेपर ही लिखने होंगे. लंबे समय से सीयूइटी परीक्षाओं का इंतजार कर रहे तमाम छात्रों के लिए पहले दिन का अनुभव बहुत अच्छा नहीं रहा. बता दें के 18 मई तक होने वाली सीयूइटी की परीक्षा पेन और पेपर मोड में ली जा रही है. इसके बाद 21 मई से सीबीटी की परीक्षाएं शुरू होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें