28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा बहुरूपिया पार्टी, देश-प्रदेश को बचाने के लिए दें समर्थन : चंपाई

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने गुरुवार को कहा कि भाजपा बहुरूपिया पार्टी है. देश और प्रदेश को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को समर्थन दें. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 2014 में जो वादा किया था, एक भी वादा पूरा नहीं किया.

-गांडेय विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कल्पना सोरेन के पक्ष में जोधपुर में की चुनावी सभागांडेय. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने गुरुवार को कहा कि भाजपा बहुरूपिया पार्टी है. देश और प्रदेश को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को समर्थन दें. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 2014 में जो वादा किया था, एक भी वादा पूरा नहीं किया. बेरोजगारी चरम पर है. पेट्रोल, डीजल व गैस सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. सीएम श्री सोरेन प्रखंड के जोधपुर में गांडेय विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. सीएम ने कहा कि महंगाई का जुमला छोड़ प्रधानमंत्री हिंदू-मुस्लिम की बात कर रहे हैं. 24 वर्ष के झारखंड के शासनकाल में 19 साल भाजपा ने राज किया, पर उनकी उपलब्धियां उंगलियों पर हैं. उन्होंने कहा कि चार साल में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जो विकास हुआ, उसे भाजपा पचा नहीं पा रही है. परिणामस्वरूप चुनाव से पूर्व हेमंत सोरेन को एक साजिश के तहत जेल में डाल दिया. चंपाई सोरेन ने कहा कि लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए लोग एकजुट होकर इंडिया गठबंधन को समर्थन दें. उन्होंने झारखंड सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि झारखंड सरकार कृषि के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है. बेरोजगारों को रोजगार के लिए 25 लाख तक का ऋण दे रही है. कहा कि झारखंड धनी प्रदेश है. यह खनिज संपदा से भरा पड़ा है. इसे संवारने की जरूरत है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचाने को वह कटिबद्ध है.

भाजपा सत्ता सुख के लिए कुछ भी कर सकती है : कल्पना

इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि राज्य में 19 वर्ष भाजपा ने शासन किया, बावजूद यहां के आदिवासी, मूलवासियों की समस्याएं जस के तस हैं. हेमंत सोरेन का चार साल का कार्यकाल भाजपा के 19 वर्ष के कार्यकाल पर भारी है. कोरोना काल में हेमंत सोरेन ने प्रदेश से बाहर रह रहे मजदूरों को अपना प्रदेश लाने में जो गंभीरता दिखायी, वह लोगों से छुपा नहीं है. राज्य में विकास की गति देख भाजपा बौखला गयी और एक साजिश के तहत हेमंत सोरेन को जेल में डालने का काम किया. श्रीमती सोरेन ने कहा कि भाजपा को करारा जवाब देने के लिए एकजुटता का परिचय दें. कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अपने 10 साल के कार्यकाल का हिसाब नहीं दे पा रही है. भाजपा संविधान को ताक पर रखने का काम कर रही है और सत्ता सुख के लिए कुछ भी कर सकती है. उन्होंने कहा कि भाजपा को करारा जवाब देना है.

राज्य को अस्थिर करने का काम कर रहा केंद्र : मिथलेश

गांडेय. प्रखंड के जोधपुर में गांडेय विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा. सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां राजनीतिक दल को तोड़ने का कार्य कर रही हैं. झारखंड की धरती शेरों की धरती है. यहीं से अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन का बिगुल फूंका गया था. कहा कि केंद्र सरकार राज्य को अस्थिर कर पिछले दरवाजे से सत्ता पर काबिज होना चाहती है. हमारी एक गलती हमें दुबारा गुलामी की ओर ले जायेगी, इसलिए लोग एकजुट होकर इंडिया गठबंधन को समर्थन दें.

लोकतंत्र को बचाने के लिए दें एकता का परिचय : बन्ना

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. यहां गंगा-जमुनी तहजीब को मिटाने की साजिश हो रही है. कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुटता का परिचय दें. उन्होंने आम लोगों से झारखंड के विकास के लिए समर्थन देने की अपील की. इससे पहले राज्यसभा सदस्य डाॅ सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, झामुमो नेत्री कर्मिला टुडू, हेंगामुनी मुर्मू, जिला सचिव महालाल सोरेन समेत अन्य नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया. मौके पर झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, भैरो वर्मा, चांदमल मरांडी, दिलीप रजक, हीरालाल मुर्मू, हलधर राय, मो. फकरुद्दीन, मुखिया दशरथ किस्कू, सुनील लॉरेंस सोरेन, जयप्रकाश पंडित, अशोक सोरेन, बैजनाथ राणा, मो. मकसूद, मो. इनाम, प्रमोद राम, कारू पाठक समेत कई नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें