बिंदापाथर. असहनीय गर्मी और तपिश से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. रोजगार, आवाजाही, कृषि कार्य प्रभावित होने के साथ साथ अब पेयजल संकट भी गहराने लगा है. जानकारी अनुसार फतेहपुर प्रखंड के सिमलडुबी पंचायत अंतर्गत जलांई गांव में पिछले तीन वर्ष तीन से जलमीनार खराब है. उक्त टोला के लोगों को दूर से पेयजल संग्रह करना पड़ता है. पेयजल की किल्लत से परेशानी अधिक बढ़ गयी है. इस मौसम में घरेलू उपयोग के लिए लगभग सभी जलाशय का जलस्तर नीचे चला गया है. पीने का पानी संग्रह करने के लिए भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है