14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारसुगुड़ा पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, बोले-पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया ने माना है भारत का लोहा

झारसुगुड़ा के एक दिवसीय दौरे पर आये लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला ने स्थानीय बेहरामाल स्थित एक होटल में आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन व स्थानीय हटरीपारा स्थित एक होटल में आयोजित विकसित भारत अभियान को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनायी.

झारसुगुड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. पूरी दुनिया आज भारत का लोहा मानती है. हमारे वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत को अपना रही है. वहीं दस साल पहले कांग्रेस की सरकार केवल परिवारवाद व भ्रष्टाचार में लिप्त थी. विपक्ष के पास ना तो नीति-नियम है ओर ना ही कोई नेतृत्व. इंडिया गठबंधन के सभी सदस्य ‘अपनी डफली, अपना राग’ अलाप रहे हैं. झारसुगुड़ा के एक दिवसीय दौरे पर आये लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला ने स्थानीय बेहरामाल स्थित एक होटल में आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन व स्थानीय हटरीपारा स्थित एक होटल में आयोजित विकसित भारत अभियान में यह बातें कही. उन्होंने इस अवसर पर कांग्रेस व राज्य में सत्तारूढ़ बीजद पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस बार ओडिशा में भी भाजपा की डबल इंजन सरकार बनानी है. सभी 21 सांसदों को जिताकर मोदी के हाथ को ओर अधिक मजबूती प्रदान करनी है.

बीजद ने केवल लोगों की भावनाओं से खेला है

ओम बिड़ला ने कहा कि ओडिशा की बीजद सरकार ने गत 25 वर्षों में केवल लोगों की भावना से खेला है. यहां विकास की बड़ी संभावना है. लेकिन इन्हें केवल अपना पेट भरना है. लोगों के लिए सोचने का वक्त नहीं है. चुनाव आते ही यह लोग पैसा व प्रशासन के बल पर वोट खरीदना ही जानते हैं. झारसुगुड़ा एक औद्योगिक जिला होने के बाद भी विकसित नहीं हो पाया है. यहां एक परिवार ही शासन कर रहा है. इनको राजनीति का मतलब केवल व्यापार करना ही नजर आता है. अब समय आ गया है कि आगामी 20 मई को आप अपने वोट की ताकत से बीजद को सबक सिखाओ ओर भाजपा के बरगढ़ सांसद उम्मीदवार प्रदीप पुरोहित व झारसुगुड़ा से भाजपा विस प्रत्याशी टंकधर त्रिपाठी को विजय बना कर झारसुगुड़ा के विकास में अपना योगदान करें. दोनों जगहों पर लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला का विभिन्न संगठनों की ओर से शॉल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. वरिष्ठ सीए सुरेश बोंदिया, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता छगन मुंद्रा, वार्ड नंबर तीन की पार्षद व वार्ड नंबर 19 की पार्षद तरंग दुबे ने भी अपने विचार रखे. मंच का संचालन मनीषा साह ने किया. यहां बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.

झारसुगुड़ा के झाड़ेश्वर पीठ में की पूजा-अर्चना

इससे पूर्व पूर्वाह्न 11 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बिड़ला, भाजपा प्रत्याशी टंकधर त्रिपाठी के साथ अंचल के आराध्य देवाधिदेव महादेव के प्रसिद्ध झाड़ेश्वर पीठ पहुंच कर पूजा-अर्चना की.

टंकधर ने भयमुक्त व स्वच्छ झारसुगुड़ा बनाने का किया वादा

इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी टंकधर त्रिपाठी ने कहा कि झारसुगुड़ा को जिला बनाने का श्रेय दिवंगत किशोर मोहंती को जाता है. मैं उनको नमन करता हूं. लेकिन औद्योगिक नगरी होने के बाद भी झारसुगुड़ा में स्वास्थ, आवागमन, शिक्षा नाम की चीज ही नहीं है. यहां प्रदूषण अपने चरम पर है. स्थानीय युवक-युवतियों को नौकरी नहीं मिलती है. इस सब के पीछे गत 15 वर्षों से झारसुगुड़ा में शासन कर रहा एक ही परिवार जिम्मेदार है. अगर झारसुगुड़ा से भाजपा को आपने जिताया, तो उक्त सभी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. यहां एक परिवार राजनीति के नाम पर केवल व्यापार कर रहा है. मैं झारसुगुडा को भय मुक्त, स्वच्छ व ग्रीन बनाने का आश्वासन देता हूं. यहां शासन करने वालों में इच्छा शक्ति की कमी के कारण ही आज झारसुगुड़ा की यह दुर्गति हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें