11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन से परबत्ती चौक तक हटाया अतिक्रमण, वसूला 4100 रुपये जुर्माना

नगर निगम की टीम ने गुरुवार को स्टेशन चौक से लेकर परबत्ती चौक तक अतिक्रमण हटाने का काम किया. अतिक्रमण करने वालों से 4100 रुपये जुर्माना भी वसूला.

वरीय संवाददाता, भागलपुरनगर निगम की टीम ने गुरुवार को स्टेशन चौक से लेकर परबत्ती चौक तक अतिक्रमण हटाने का काम किया. अतिक्रमण करने वालों से 4100 रुपये जुर्माना भी वसूला. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान टीम ने सड़क पर बनाये गये दुकानदारों के चूल्हे को तोड़ दिया. कुछ दुकानदारों के सिलेंडर और अन्य सामान जब्त कर लिए. स्टेशन के बाहर फल बेचने वालों को पीछे हटाया गया. दरअसल, दुकानें सड़क तक आ गयीं थी, जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, यह रोड अक्सर जाम रहने लगा था. टीम ने दुकानों के आगे निकाले गए शेड आदि को भी तोड़ने का काम किया. इधर, लोहिया पुल पुल पर बुधवार को चले अभियान का असर नहीं दिखा. कुछ जगहों पर गन्ने का रस, रेडीमेड कपड़े और केले बेचते हुए दुकानदार नजर आये. टीम ने खुद ही अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी है. जल्द ही सामानों की जब्ती के साथ भारी जुर्माना लगाया लगाने की भी चेतावनी दी है.

यूडीएचडी से दोहरायी जाती रही मांग तो मिला चार-चार माह का वेतन

नगर परिषद से लेकर निगम तक के अधिकारियों को समय से वेतन नहीं मिल रहा है. लगातार मांग पर नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर परिषदों में पदस्थापित सहायक नगर योजना (टाउन प्लानिंग) के सुपरवाइजर, नगर परिषद व नगर पंचायत एवं नगर निगम के सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारियों को चार-चार माह का वेतन देने की स्वीकृति दी है. साथ ही इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नगर निगम, भागलपुर के सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी को चार माह वेतन डीए, एचआरए व चिकित्सा भत्ता सहित 05 लाख 75 हजार 536 रुपये की स्वीकृति मिली है. वहीं, हिदायत भी दी गयी है कि यह राशि जिस मद में आवंटित है, उसी मद में व्यय होगी. किसी भी परिस्थिति में अन्य मद में व्यय नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें