18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव ड्यूटी पर बस से सीतामढ़ी जा रहे पुलिस कर्मियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 18 पुलिस कर्मी घायल

स्थानीय पुलिस केंद्र से बुधवार शाम चुनाव ड्यूटी में सीतामढ़ी बस से जा रहे पुलिस कर्मियों का वाहन रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

समस्तीपुर: स्थानीय पुलिस केंद्र से बुधवार शाम चुनाव ड्यूटी में सीतामढ़ी बस से जा रहे पुलिस कर्मियों का वाहन रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सीमावर्ती मुजफ्फरपुर जिला के सकरा क्षेत्र के सहबाजपुर के समीप बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. इस दुर्घटना में बस पर सवार डेढ़ दर्जन से अधिक पुरुष और महिला पुलिस कर्मी आंशिक रूप से जख्मी हो गए. हालांकि, देर रात पुलिस के सहयोग से जख्मियों को तत्काल उपचार के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मियों की स्थिति सामान्य बतायी है. दुर्घटना में जख्मी पुलिस कर्मियों की पहचान पुलिस केंद्र के सिपाही लुसी कुमारी, लालू कुमार, मनीषा कुमारी, रेखा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पूजा कुमारी, नितेश कुमार यादव, कमल कुमार, छोटे लाल कुमार, राकेश कुमार, मिथुन कुमार, सोनू कुमार, सत्येंद्र कुमार, अनिल पाल, रीना देवी और नीरज कुमार के रूप में हुई है. पुलिस केंद्र के मेजर विपुल कुमार ने बताया कि दुर्घटना में 18 पुलिस कर्मी आंशिक रूप से जख्मी है. अस्पताल में उपचार के बाद चिकित्सकों ने पुलिस कर्मियों की स्थिति सामान्य बताई है. इलाज के बाद छह पुलिस कर्मी चुनाव ड्यूटी पर वापस लौट गए. उन्होंने बताया कि घायल पुलिस कर्मियों को चुनाव ड्यूटी पर कोषांग के वाहन से सीतामढ़ी जिला के लिए रवाना किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें