समस्तीपुर : कोरोना संक्रमण के पहले दौर के बाद भी बंद ट्रेन में से कई आज भी पटरियों पर वापस नहीं लौट सकी है. इसमें समस्तीपुर से सिवान के बीच में चलने वाली सिवान पैसेंजर गाड़ी भी शामिल है. लॉकडाउन के पहले दौर के बाद से ही यह ट्रेन जो बंद हुई तो आज तक इस ट्रेन की वापसी पटरी पर नहीं हो सकी है. ऐसे में यात्रियों को इस ट्रेन के परिचालन का इंतजार है. खासकर यह ट्रेन स्कूल व कोचिंग के छात्रों के लिए पश्चिम दिशा की ओर जाने के लिए काफी महत्वपूर्ण थी. पूसा, ढोली आदि जगहों से पढ़ने वाले छात्र-छात्रा अपने कोचिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद इसी ट्रेन से वापस घर लौटते थे. जिससे इस रूट पर दोपहर 2 बजे के बाद लोकल यात्रियों को इस ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू होने का इंतजार है. बताते चलें कि इसके अलावा फिलहाल सीतामढ़ी-सियालदाह गाड़ी भी लॉकडाउन से जो बंद हुई है वह आज तक शुरू नहीं हो सकी है. पूसा जाने के लिए अब 2:45 में रवाना होने वाली दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस पर ही यात्रियों की भीड़ टिकी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है