निरसा.
झारखंड ग्रामीण उन्नयन समिति ने उपायुक्त को आवेदन देकर निरसा प्रखंड की पांड्रा पश्चिम पंचायत के पुसई नदी पर श्मशान घाट को बचाने की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि पुसई नदी पर 62.50 लाख की गलत जगह पुल निर्माण से श्मशान घाट के अस्तित्व पर संकट उत्पन्न हो गया है. पत्र में कहा है कि चार पंचायतों पांड्रा पश्चिम, पूरब, खुसरी व उपचुरिया के ग्रामीणों का एक मात्र श्मशान घाट पुसई नदी पर है, जहां लोग शव का दाह संस्कार करते हैं. वहां जिप सदस्य, मुखिया द्वारा शेड बनाया गया है. उक्त स्थल पर झारखंड सरकार द्वारा पुल बनाया जा रहा है, इससे श्मशान घाट का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. ग्रामीणों ने श्मशान घाट को बचाने व उचित जगह पुल निर्माण कराने की मांग की है. विदित हो कि सांसद पीएन सिंह व मुखिया चायना धीवर ( अब दिवंगत) की अनुशंसा पर डीएमएफटी फंड से महामाया मंदिर स्थित पुसई नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. ग्राम सभा पारित स्थल की जगह दूसरे स्थान पर पुल का निर्माण कराया जा रहा है. इससे ग्रामीणों में रोष है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है