धनबाद.
स्नातक शैक्षणिक सत्र 2024-28 के लिए चांसलर पोर्टल में अब तक 13 हजार से अधिक आवेदन आये हैं. 25 मई आवेदन करने की अंतिम तिथि है. पूरे झारखंड के कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया चल रही है. नामांकन के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं को चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना है. चार मई को चांसलर पोर्टल खुल चुका है. अब तक राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के अधीन कॉलेजों में 24,542 आवेदन हो चुके हैं. इनमें सबसे अधिक 13,492 आवेदन बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कॉलेजों के लिए मिले है. वहीं सबसे कम 400 आवेदन डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची के लिए आये हैं. ज्ञात हो कि बीबीएमकेयू के अधीन धनबाद-बोकारो के कॉलेजों में इस वर्ष कुल 52,000 सीटें रखी गई हैं. विश्वविद्यालय ने यह साफ कर दिया है कि वह संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूइटी) के माध्यम से नामांकन नहीं लेगा. ऐसे में यहां सीटें बहुत अधिक हैं और विद्यार्थियों का भी रुझान इस ओर देखा जा रहा है. स्नातक में नामांकन के लिए बीबीएमकेयू को 13 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें 11,485 छात्र-छात्राओं ने नामांकन के लिए आवेदन राशि भी जमा कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है