वरीय संवाददाता, धनबाद.
सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बगुला बस्ती में गुरुवार की शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष के सूरज हाजरा को गंभीर चोट आयी है. इलाज के लिए उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. सूरज हाजरा ने बताया कि जमीन को लेकर बासुदेव हाजरा के साथ उनका विवाद चल रहा है. बासुदेव हाजरा उनकी जमीन हड़पना चाहता है. गुरुवार को उन्हें जानकारी मिली कि बासुदेव हाजरा जमीन पर कुछ काम करा रहा है. मौके पर पहुंचकर उन्होंने विरोध किया. इसके बाद बासुदेव हाजरा समेत अन्य लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और मारपीट की. सूरज ने बासुदेव हाजरा पर जबरन जमीन के कागजात पर हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाया है. मारपीट की जानकारी सरायढेला थाने को दे दी गयी है. शुक्रवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना बुलाया है.सड़क दुर्घटना में देवली के दो युवक घायल :
गोविंदपुर के देवली में गुरुवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में दो युवक प्रदीप मंडल व प्रबीर मंडल घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. दोनों देवली के ही निवासी हैं. किसी काम के सिलसिले में बाइक से गोविंदपुर के लिए निकले थे. इसी दौरान तेज गति से आ रहे एसयूवी वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. इससे बाइक के साथ दोनों दूर जा गिरे. दोनों के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आयी है. उनका इलाज इमरजेंसी में चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है