27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदगांव. जमीन विवाद में छह घरों में तोड़फोड़ कर लगायी आग

टेबो थाना के वनग्राम देशाउलीबेड़ा गांव की घटना है. ग्रामीणों ने डीसी व एसपी को शिकायत पत्र सौंपा है.

बंदगांव. टेबो थाना के वनग्राम मौजा गंजड़ा टोला देशाउलीबेड़ा में जमीन विवाद में ने छह घरों में आग लगा दी. घटना दो मई की है. ग्रामीणों ने गुरुवार को घटना की जानकारी डीसी कुलदीप चौधरी एवं एसपी आशुतोष शेखर को दी. गंजड़ा टोला के ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग वनग्राम मौजा के देशाउलीबेड़ा में वन अधिकार कानून के तहत कोटागड़ा गांव के उत्तर में 53 साल से अपने परिवार के साथ निवास कर रहे हैं. हमलोगों को सरकार द्वारा वनपट्टा, आधार कार्ड और राशन कार्ड भी मिल चुका है. 02 मई की सुबह करीब 5 बजे कोटागड़ा ग्राम के दर्जनों लोग देशाउलीबेड़ा गांव में 6 घरों में तोड़फोड़ कर घर में आग लगा दी. पीड़ित परिवार ने बताया कि कोटागड़ा के ग्रामीणों ने 29 मई को हमलोगों को यहां से भाग जाने की चेतावनी दी थी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने टेबो थाना प्रभारी को दी थी. इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद 2 मई को ग्राामीणों ने 6 घरों में आग लगा दी. आग लगाने की घटना की जानकारी पीड़ित परिवार ने 03 मई को टेबो थाना प्रभारी को दी. शिकायत पत्र में बताया कि कोटागड़ा के ग्रामीण देशाउलीबेड़ा आकर 6 घरों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. यहां से भागने की धमकी भी दी है. अभी तक टेबो थाना प्रभारी ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. पीड़ित ग्रामीणों ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही हमसभी छह परिवार को न्याय दिया जाये. उन्होंने कहा कि घर जल जाने के कारण हमलोग अभी पेड़ के नीचे रह रहे हैं. इससे काफी परेशानी हो रही है. दिन में भीषण गर्मी और रात में भारी बारिश की परेशानी झेलनी पड़ रही है. सरकार हमलोगों की समस्या पर तत्काल कार्रवाई करे, ताकि लोगों का जीवन सुरक्षित रह सके. मालूम हो कि थॉमस हंस, मनाये हंस, मतियास हंस, चुनिया हेस्सा, मंगल सिंह हनी पूर्ति, सनका नाग के घरों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गयी है. पीड़ित ग्रामीण इसकी जानकारी देने गुरुवार को चाईबासा पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें