चाईबासा : चाईबासा के बरकंदाजटोली अखाड़ा में जेष्ठ जतरा त्योहार मनाने को लेकर पूर्व मुखिया दुर्गा कुजूर की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई. जिसमें 23 मई को जागरण व 24 मई को जेष्ठ जतरा त्योहार धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान उरांव समाज चाईबासा के सातों अखाड़ा में दिन के 12 बजे से पूर्व पूजा-अर्चना करने, सभी अखाड़ाें में मांदर की थाप पर नाच गान करने, बरकंदाजटोली के अखाड़ा में छोटे-छोटे बच्ची-बच्चियों, महिला-पुरुष व बुजुर्गों के बीच खेलकूद व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर लालू कुजूर, चमरु लकड़ा, राजू तिग्गा, सीताराम मुंडा, खुदिया कुजूर, शंभु टोप्पो, राजेंद्र कच्छप, कृष्णा तिग्गा, जगन्नाथ लकड़ा, कृष्णा मुंडा, फागु खलखो, जगन्नाथ टोप्पो, बंधन खलखो, सुखदेव मिंज, सुनील खलखो, नवीन कच्छप, कलिया कुजूर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है