स्मार्ट सिटी के कंसल्टेंट एजेंसी से निगम बनवायेगा डीपीआरसिकंदपुर पानी टंकी सहित चार जगहों पर बनेगा मल्टीलेवल मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स
-कॉम्प्लेक्स के लिए निगम ने अपनी खाली जगहों को किया है चिह्नितवरीय संवाददाता, भागलपुरसिटी में बनने वाले मल्टीलेवल मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का डीपीआर तैयार करने में रांची की कंसल्टेंट एजेंसी फेल हो गयी है. नगर निगम प्रशासन अब इसका डीपीआर स्मार्ट सिटी कंपनी के कंसल्टेंट से तैयार करायेगा. दीपनगर चौक पर मार्केट बनाने के लिए भवन का डीपीआर भी स्मार्ट सिटी कंपनी के कंसल्टेंट एजेंसी से ही तैयार करायेगा. डीपीआर बन जाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जायेगी और कार्य एजेंसी बहाल कर इसका काम शुरू किया जायेगा. यह जब बनेगा, तो इसकी दुकानें कारोबारियों को किराये पर देगा.
यहां बनेंगे मल्टीलेवल मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स
1. मानिक सरकार चौक के नजदीक2. सिकंदरपुर पानी टंकी परिसर में.3. नाथनगर में कांजी हाउस में4. जवाहर सिनेमा रोड में अरगरा की जमीन पर
बॉक्स मैटर
तीन माह पहले हुई थी मापी और नक्शा तैयार कराने का मिला था निर्देशनाथनगर में जवाहर सिनेमा रोड में अरगरा की जमीनपर मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए तीन माह पूर्व नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने पहुंचकर इंजीनियर व अमीन से जमीन की मापी करवाई थी. निर्देश दिया था कि आर्किटेक्ट से यहां का नक्शा तैयार कराएं और डीपीआर बनवाएं.
कोट
मल्टीलेवल मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के लिए रांची की कंसल्टेंट एजेंसी डीपीआर तैयार नहीं कर सकी. यह काम अब स्मार्ट सिटी के कंसल्टेंट एजेंसी को दी जायेगी. उन्हें भागलपुर बुलाया गया है. दीपनगर चौक पर मार्केट बनाने के लिए भवन का डीपीआर भी स्मार्ट सिटी कंपनी के कंसल्टेंट एजेंसी से ही तैयार कराया जायेगा. चार जून से पूर्व सारी तैयारियां पूरी कर ली जायेगी ताकि आचार संहिता की समाप्ति के बाद टेंडर कर निर्माण कार्य शुरू किया जा सके.मो रेहान अहमद, ऑफिस सुपरिटेंडेंट
नगर निगम, भागलपुरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है