20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर वार्ड में 25-25 लाख रुपये के होंगे तीन-तीन महत्वपूर्ण कार्य, पार्षदों से मांगा एजेंडा

वार्ड पार्षदों की शिकायतों को दूर करने के लिए निगम प्रशासन अब 25-25 लाख रुपये तक की तीन-तीन योजना हर वार्ड को देगा.

वरीय संवाददाता, भागलपुरवार्ड पार्षदों की शिकायतों को दूर करने के लिए निगम प्रशासन अब 25-25 लाख रुपये तक की तीन-तीन योजना हर वार्ड को देगा. गुरुवार को नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने बैठक कर यह निर्णय लिया है. वार्ड पार्षदों को बुलाकर यह बात कही है. पार्षदों से कहा है कि वह अपने-अपने वार्ड के आम नागरिकों की सुविधाओं जुड़ी महत्वपूर्ण तीन-तीन योजनाओं की सूची उपलब्ध कराएं. यानी, जरूरी कार्यों का एजेंडा तैयार करके दें. पार्षदाें ने अपने-अपने वार्ड की सफाई, नाला उड़ाही, जलापूर्ति समेत अन्य समस्या भी नगर आयुक्त काे बताया. वार्ड 29 की सिंपी देवी, वार्ड 32 की पार्षद मीरा राय, वार्ड 34 से बीबी बलिमा, वार्ड 35 से उमेश मंडल, 36 से अमित कुमार ट्विंकल शामिल रहे. योजना शाखा प्रभारी मो रेहान अहमद ने बताया कि वार्ड पार्षदों से तीन-तीन महत्वपूर्ण कार्यों की सूची 25 मई तक मांगी गयी है.

नगर निगम के अनुसेवक को कारण बताओ नोटिस जारी

नये तैनाती स्थल पर कार्यभार नहीं संभालने पर नगर निगम के अनुसेवक मनोज कुमार को नगर आयुक्त ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है और कार्यभार नहीं संभालने पर अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

दरअसल 15 अप्रैल को अनुसेवक मनोज कुमार को नगर प्रशासन की ओर से जलापूर्ति के मद्देनजर वार्ड संख्या 4 के बाबू टोला बोरिंग में द्वितीय पाली में प्रतिनियुक्त किया था. कार्यभार नहीं संभालने पर 20 अप्रैल को जलकल शाखा की ओर से स्पष्टीकरण मांगा गया. बावजूद, इसके उनकी ओर से जवाब नहीं दिया गया. 13 मई तक भी कार्यस्थल पर योगदान नहीं दिया. नगर आयुक्त ने इसे आदेश का अनुपालन नहीं करने, स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं करने, जलापूर्ति जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने को आदेश की अवहेलना, कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता माना और तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें