ललपनिया.
गोमिया प्रखंड अंतर्गत महुआटांड़ थाना क्षेत्र के महुआटांड़ ग्राम में गुरुवार को सुबह करीब पांच बजे घरवारी में विद्युत करंट लगने से किसान मोहर लाल महतो(65 वर्ष) की मौत हो गयी. मिली जानकारी अनुसार मोहर लाल महतो अपने खेत में लगी साग-सब्जी के पटवन के लिए लिए गये थे. मोटर चालू करने के दौरान करंट लगने से वह मूर्छित हो गये. घर परिवार के सदस्य उन्हें स्थानीय चिकित्सक के पास इलाज के लिए ले गये, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिवार में पत्नी व एक पुत्र व एक पुत्री है. इनके निधन पर ग्रामीणों ने शोक जताया है.स्क्रैप कटिंग को लेकर कॉलोनी की बिजली सप्लाई रखी ठप : बोकारो थर्मल.
बोकारो थर्मल स्थित बी पावर प्लांट के स्क्रैप कटिंग कार्य को लेकर भीषण एवं ऊमस भरी गर्मी में गुरुवार को दोपहर तीन बजे से कॉलोनी की बिजली सप्लाई काट दी गयी थी. शाम होने तक भी कटिंग का कार्य पूरा नहीं हो पाया और बिजली गुल रही. शुक्रवार को ऐसी ही परिस्थिति से कॉलोनीवासियों को फिर गुजरना होगा. इस संबंध में बताया जाता है कि स्क्रैप वाले बी पावर प्लांट में सीएचपी के ट्रांसफर टावर की कटिंग का कार्य किया जा रहा था. टावर कट कर नीचे जहां गिरता, वहां 11केवी के कॉलोनी पावर सप्लाई का केबल बिछा हुआ था. पिछली बार की तरह केबल क्षतिग्रस्त ना हो जाए, इसलिए कॉलोनी की पावर सप्लाई काट दी गयी थी. टावर कटिंग का कार्य शाम तक पूरा नहीं हो पाने के कारण इसे अगले दिन पर छोड़ दिया गया. शाम साढ़े छह बजे कॉलोनी की बिजली सप्लाई बहाल की गयी, तब लोगों ने राहत की सांस ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है