कहलगांव. स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत एनटीपीसी प्रशासनिक भवन परिसर में गुरुवार को बी राजेंद्र कुमार महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ने सभी विभागाध्यक्षों व कर्मचारियों को हिंदी में स्वच्छता शपथ दिलाने के साथ स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया. महाप्रबंधक ने कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के निर्देशानुसार मानव संसाधन विभाग के तत्वावधान में परियोजना व आवासीय परिसर में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है. यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम अपने आसपास स्वच्छ वातावरण का निर्माण करें. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना को पूरा करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता पहली कड़ी है. स्वच्छता से स्वस्थ परिवार, स्वस्थ समाज और स्वस्थ देश का निर्माण होगा. इस अभियान में प्लांट एवं आवासीय परिसर को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जायेगा. आसपास के सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम तथा सफाई अभियान चलाया किया जायेगा. कर्मचारियों, सीआईएसएफ, नगर परिसर की महिलाओं व बच्चों के लिए नारा, निबंध लेखन तथा चित्रकला तथा अन्य प्रतियोगिताएं होंगी. स्वच्छता पखवाड़ा में सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है. मौके पर राकेश चौहान, महाप्रबंधक (एफ़जीडी) सौरभ शर्मा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के अलावा सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन तथा एसोसिएशन के प्रतिनिधि व काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है