14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस नेता का आरोप, हाजत में निर्वस्त्र कर उन्हें पीटा गया

सिसई प्रखंड के पुसो कांग्रेस मंडल अध्यक्ष जितेंद्र लोहरा को पुसो थाना में अमानवीय तरीके से प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि जितेंद्र को हाजत में निर्वस्त्र कर पीटा गया और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया.

प्रतिनिधि (गुमला). सिसई प्रखंड के पुसो कांग्रेस मंडल अध्यक्ष जितेंद्र लोहरा को पुसो थाना में अमानवीय तरीके से प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि जितेंद्र को हाजत में निर्वस्त्र कर पीटा गया और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. श्री लोहरा ने एसपी को लिखित आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने पूरे मामले की जांच करने और कार्रवाई करने की मांग की है. पुसो थाना के खिलाफ मिली शिकायत की जांच गुमला के एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव कर रहे हैं. एसपी को दिये गये आवेदन में जितेंद्र लोहरा ने बताया है कि 14 मई को दोपहर 2:00 बजे थाना प्रभारी हिमांशु शेखर सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ सादा लिबास में उनके घर पहुंचे. पूछताछ करने की बात कह कर उन्हें थाने ले जाकर हाजत में बंद कर दिया गया. वहां उनसे उनके छोटे भाई अनुज लोहरा के बारे में पूछताछ की जाने लगी. आरोप है कि वहां थाना प्रभारी हिमांशु शेखर सिंह ने लात-घूसों और लाठी-डंडे से उनकी पिटाई शुरू कर दी. उन्होंने अपने जानमाल की सुरक्षा और थाना प्रभारी हिमांशु शेखर सिंह के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.

जितेंद्र पहले से कई मामलों में दागी :

इस मामले में थानेदार हिमांशु शेखर सिंह का कहना है कि जितेंद्र लोहरा के भाई अनुज लोहरा पर एक नाबालिग बच्ची को शादी की नीयत से भगाने का मामला दर्ज है. इस मामले में उसके माता-पिता को थाना बुला कर पूछताछ की जा चुकी है. जितेंद्र को भी उसी मामले में पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया था. जितेंद्र पहले से कई मामलों में दागी है. उसके द्वारा लगाये गये आरोप निराधार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें