23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज आंधी और पानी ने पहुंचाया काफी नुकसान

आंधी और मुसलाधार बारिश के कारण जनजीवन गुरुवार को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. एक ओर भीषण गर्मी और उच्च तापमान से लोगों को राहत मिली है. वहीं तेज तूफान और आंधी से जनजीवन प्रभावित हुआ है.

बौंसी(बांका).आंधी और मुसलाधार बारिश के कारण जनजीवन गुरुवार को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. एक ओर भीषण गर्मी और उच्च तापमान से लोगों को राहत मिली है. वहीं तेज तूफान और आंधी से जनजीवन प्रभावित हुआ है. लगातार मूसलाधार बारिश के कारण तप रही जमीन को भी राहत मिली है. किसानों ने भी इस बारिश से राहत महसूस की है. दूसरी ओर तेज हवा और तूफान के कारण कई गरीबों का आशियाना उजड़ गया. सीएनडी हाई स्कूल के प्रांगण में हवा के कारण पेड़ गिर जाने से बिजली की तार टूट गयी और सेवा प्रभावित हुई है. आसपास के मोहल्ले में कई घरों के फूस और चदरे की छत तेज हवा के कारण उजड़ गये. हवा के कारण कई पेड़ों के टूटकर गिरने की खबर है आम के फलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

तेज आंधी में सड़क पर गिरा इमली का पेड़, लोगों को हुई परेशानी

तेज आंधी के साथ आयी बारिश से पंजवारा-भेड़ामोड़ मुख्य मार्ग पर क्षेत्र के कचमचिया कचहरी गांव के समीप एक विशाल इमली का पेड़ सड़क पर गिर गया. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी एवं सड़क पर जाम लग गया. उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही कुछ देर तक अवरुद्ध हो गया. इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने जेसीबी को बुलाकर सड़क पर गिरे हुए पेड़ को हटवाया. जिसके बाद यातायात को सुचारू रूप से बहाल हुई.

उमस भरी गर्मी में बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे मरीज

चांदन. इस उमस भरी गर्मी के कारण प्रतिदिन बीमार होकर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. ग्राम पंचायत चांदन के के वार्ड नंबर 10 के करीब आधा दर्जन लोग इस गर्मी से डिहाइड्रेशन के शिकार हुए हैं. सभी मरीजों को चांदन पीएचसी में भर्ती कराया गया है. गुरुवार को अस्पताल के चिकित्सक डॉ शशिकान्त कुमार व डॉ प्रीती ने बताया कि गुरुवार को पीएचसी का वार्ड डायरिया व डिहाइड्रेशन के मरीजों से भरा हुआ है. इन चिकित्सकों द्वारा सभी मरीजों का इलाज किया गया. इलाज के बाद सभी मरीजों की स्थिति में सुधार देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें