22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन

शेरमारी बाजार स्थित एसबीआइ शाखा से संबध ग्राहक सेवा केंद्र का गुरुवार को मुख्य प्रबंधक राजकुमार कर्मकारने फीता काट कर उद्घाटन किया.

पीरपैंती. शेरमारी बाजार स्थित एसबीआइ शाखा से संबध ग्राहक सेवा केंद्र का गुरुवार को मुख्य प्रबंधक राजकुमार कर्मकार, मुखिया सोनेलाल मुर्मू, रमेश टुडू, मनोज अग्निहोत्री, भीम ओझा, धनन्जय ओझा, धीरज पोद्दार ने फीता काट कर किया. मुख्य प्रबंधक ने उपभोक्ताओं को संबाोधित करते हुए कहा कि बैंकिंग व्यवस्था का उद्देश्य समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े लोगों की मदद कर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का है. यह केंद्र पीरपैंती शाखा से जुड़ा 12वां ग्राहक सेवा केंद्र है. उन्होंने लोगों से इनदिनों हो रहे साइबर क्राइम से बचने के लिए अधिक से अधिक डिजिटल लेनदेन करने, किसी से ओटीपी शेयर नहीं करने, झांसे में आकर कोई अनजान एप डाउनलोड नहीं करने, अनावश्यक बैंक में समय गुजारने वालों की जानकारी पुलिस को देने की नसीहत दी. संचालक विकास कुमार ओझा व विभू ओझा ने पूर्व विधायक अमन कुमार, मुख्य प्रबंधक, मुखिया, मिठु पांडे, मनोज अग्निहोत्री को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

अज्ञात लोगों ने फल से लदे लीची पेड़ के जड़ को काटा

झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़वा गांव निवासी निरोज राय उर्फ कारे राय ने उसके बगीचे में लगे लीची पेड़ के जड़ को अज्ञात लोगों के द्वारा काट देने को लेकर झंडापुर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. आवेदन में लिखा है कि बगल में मड़वा निवासी विभूति उर्फ सुशील राय, प्रमोद राय, नवीन उर्फ नीलू राय का बगीचा है. इन सभी के बगीचे का देखभाल व खेतीबाड़ी गांव के ललन उर्फ लेलहु चौधरी करता है. बगीचे के बीच लगे लीची के पेड़ के जड़ को अज्ञात लोगों ने काट कर बर्बाद कर दिया. जड़ कट जाने से फल से लदा लीची का पेड़ पूरी तरह सूख कर बर्बाद हो गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस जांच कर रही है.

ठनका गिरने से चरवाहे की मौत

पीरपैंती बाखरपुर थानाक्षेत्र बाबूपुर पंचायत के कैलाश यादव के पुत्र पिन्टू यादव (29) की मौत ठनका की चपेट में आने से हो गयी. वह अपने मवेशियों को बहियार में चरा रहा था. इस बीच अचानक कड़क कर बिजली उंसके बगल में गिरी व वह बेहोश हो गया. मवेशियों को चरा रहे अन्य लोग दौड़ कर उंसके पास गये व उठा कर गांव ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी. समाजसेवी व भाजपा युवा नेता मो गुलजार ने इसकी सूचना बखारपुर थाना व अंचल कार्यालय को दी. थानाध्यक्ष पुनि आलोक कुमार टू ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में लेकर यूडी केस दर्ज किया. मृतक को एक पुत्र व एक पुत्री है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें