22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजबूरी में इंडिया गठबंधन के साथ रहने की बात कह रही हैं ममता

अधीर चौधरी ने ममता को ‘‘अवसरवादी राजनेता’’ करार देते हुए कहा कि उन्होंने बदलते राजनीति को भांपकर अपना रुख बदल लिया है. अब वह इंडिया गंठबंधन के साथ रहने की बात कर रहीं.

संवाददाता, कोलकाता

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व लोकसभा में विरोधी दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के पक्ष में बनते माहौल और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी प्रासंगिकता बनाये रखने के लिए इसका समर्थन कर रही हैं. श्री चौधरी की टिप्पणी ऐसे वक्त में आयी है, जब एक दिन पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि उनकी पार्टी केंद्र में सरकार बनाने के लिए बाहर से ‘इंडिया’ गठबंधन का समर्थन करेगी. हालांकि बाद में वह अपने बयान से पलटते हुए कहा कि लोग इसकी गलत व्यख्या कर रहे हैं, क्योंकि इंडिया गठबंधन तो उन्होंने ही बनाया है. इसलिए इससे अलग रहने अथवा बाहर से समर्थन करने का सवाल ही नहीं उठता. उनका इशार खुद को महत्वपूर्ण कारक के रुप में पेश करना था. इसी पर कटाक्ष करते हुए अधीर ने कहा सवाल उनकी प्रासंगिकता का है.

श्री चौधरी ने ममता को ‘‘अवसरवादी राजनेता’’ करार देते हुए कहा कि उन्होंने बदलते राजनीति को भांपकर अपना रुख बदल लिया है. कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं से कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में कहा, ‘‘यह स्पष्ट रूप से इंगित करता है कि ‘इंडिया’ गठबंधन बढ़त ले रहा है और सरकार बनाने के करीब है. यही कारण है कि एक चतुर और अवसरवादी नेता के रूप में ममता बनर्जी ने पहले ही अपना समर्थन देने का फैसला किया है.’’उन्होंने कहा, ममता ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है. वह इस वास्तविकता को समझ गयी हैं कि मतदाता ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर देख रहे हैं. उन्हें अहसास हो गया है कि वह राष्ट्रीय राजनीति में अलग-थलग पड़ रही हैं. यह राष्ट्रीय राजनीति में खुद को प्रासंगिक बनाये रखने का तरीका है.’’

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने बुधवार को हुगली जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए, कहा था कि उनकी पार्टी केंद्र में सरकार बनाने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन को बाहर से समर्थन देगी.

बनर्जी ने स्पष्ट किया कि पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का समर्थन नहीं करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल माकपा और कांग्रेस दोनों की पश्चिम बंगाल इकाइयों ने हाथ मिला लिया है और दोनों दल प्रदेश में भाजपा की मदद कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें