संवाददाता, कोलकाता/हल्दिया
गत बुधवार को चुंचुड़ा में आयोजित एक जनसभा में मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने ‘इंडियन नेशनल डेवलॉपमेंट इनक्लूसिव एलायंस’ (इंडिया) गठबंधन को लेकर बड़ी घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार के गठन में तृणमूल बाहर से समर्थन करेगी. इस बयान के दूसरे ही दिन मुख्यमंत्री के सुर बदल गये हैं.
गुरुवार को हल्दिया में हुई एक सभा को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, “ मैं पहले ही यह कह चुकी हूं कि पश्चिम बंगाल में ‘इंडिया’ गठबंधन नहीं है. यहां भाजपा के खिलाफ तृणमूल अकेली लड़ाई कर रही है, क्योंकि राज्य में कांग्रेस और माकपा भगवा दल के सहयोगी के रूप में काम कर रही हैं. ‘इंडिया’ गठबंधन का सुझाव मैंने ही दिया था और राष्ट्रीय स्तर पर तृणमूल उसका हिस्सा है. केंद्र में गठबंधन की सरकार बनाने में तृणमूल अहम भूमिका निभायेगी. इसे लेकर कोई असमंजस की स्थिति नहीं होनी चाहिए. गत बुधवार को दिये गये मेरे बयान को गलत समझा गया है. ”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है