कोलकाता की तीन विज्ञापन कंपनियों पर कसा शिकंजा संवाददाता, कोलकाता लोकसभा चुनाव के दरम्यान आयकर विभाग ने शहर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त की है. विभाग द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में डिस्प्ले विज्ञापन एवं होर्डिंग्स लगाने वाली तीन कंपनियों के कुल 10 ठिकानों पर छापेमारी की गयी. आयकर सूत्रों के मुताबिक, उक्त कंपनियों द्वारा जमा की गयी आयकर रिटर्न फाइल की जांच करने पर इनके आय- व्यय में हेराफेरी का मामला उजागर हुआ. इसके बाद ही तीनों कंपनियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत बुधवार शाम को तीनों कंपनियों के अधिकारियों के घर और दफ्तर सहित महानगर के गरियाहाट, न्यू अलीपुर, शोभाबाजार, धर्मतला स्थित 10 ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड पड़ी. अभियान के दौरान उत्तर कोलकाता के शोभाबाजार एवं मध्य कोलकाता के धर्मतला स्थित ठिकानों से एक करोड़ की नकदी बरामद हुई. सवाल यह है कि इतनी बड़ी राशि कंपनी के दफ्तर में क्यों रखी गयी थी, पैसे कहां से लाये गये थे और इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था, इन सवालों का जवाब जानने के लिए कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है