Table of Contents
Lok Sabha Elections: झारखंड लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. जब देश मेंचौथे चरण का चुनाव था, तब झारखंड में पहले चरण का मतदान हुआ. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 3 सीटों (सिंहभूम, खूंटी और लोहरदगा) के साथ-साथ अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पलामू लोकसभा सीट के लिए मतदान हो चुका है.
Lok Sabha Elections: पांचवें चरण में 3 सीट पर 20 मई को वोट
पांचवें चरण (झारखंड में दूसरे चरण) में चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में 20 मई को वोटिंग होगी. इसके बाद 25 को गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में वोटिंग होगी. इन चार लोकसभा सीटों में से एक ऐसी सीट है, जहां 16 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस लोकसभा सीट पर एक कोई राष्ट्रीय पार्टी का उम्मीदवार नहीं है.
गिरिडीह लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय दल का उम्मीदवार नहीं
जी हां, झारखंड की गिरिडीह लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय दल का कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहा है. एनडीए और I.N.D.I.A. दोनों गठबंधन ने अपने-अपने उम्मीदवार दिए हैं, लेकिन दोनों ही गठबंधन ने क्षेत्रीय दल के उम्मीवार उतारे हैं. भाजपा-आजसू के गठबंधन एनडीए ने आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी को मैदान में उतारा है, तो झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और वामदलों के गठबंधन I.N.D.I.A. ने झामुमो के मथुरा महतो को अपना प्रत्याशी बनाया है. दोनों ही राष्ट्रीय दल नहीं हैं.
गिरिडीह लोकसभा सीट से भाग्य आजमा रहे 7 निर्दलीय उम्मीदवार
गिरिडीह लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी, बहुजन मुक्ति पार्टी, लोकहित अधिकार पार्टी, भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), राइट टू रिकॉल पार्टी और सर्व समाज पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवार दिए हैं. इनके अलावा 7 निर्दलीय उम्मीदवार भी गिरिडीह से भाग्य आजमा रहे हैं.
गिरिडीह के 16 उम्मीदवारों में 3 महिला, सभी लड़ रहीं निर्दलीय
गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में भाग्य आजमा रहे कुल 16 उम्मीदवारों में 3 महिला उम्मीदवार भी हैं. सभी महिला उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं हैं. इनमें से 2 बोकारो की और एक गिरिडीह जिले की रहने वाली हैं. गिरिडीह के रहने वाले कुल 3 उम्मीदवार मैदान में हैं. सबसे ज्यादा 7 प्रत्याशी धनबाद जिले के हैं. बोकारो जिले के 5 और रामगढ़ जिले से एक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
रामगढ़ के चंद्रप्रकाश चौधरी और धनबाद के मथुरा महतो मैदान में
दो प्रमुख उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी और मथुरा महतो क्रमश: रामगढ़ और धनबाद के रहने वाले हैं. बसपा के कमल प्रसाद बोकारो जिला के रहने वाले हैं. धनबाद जिले से झामुमो नेता मथुरा महतो के अलावा बहुजन मुक्ति पार्टी के मो ऐनुल अंसारी, भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी के पप्पू कुमार निषाद, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के रमोद राम, राइट टू रिकॉल पार्टी के शिवजी प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं. इनके अलावा जयराम कुमार महतो और द्वारका प्रसाद लाला निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. ये दोनों भी धनबाद के निवासी हैं.
बोकारो जिला में रहने वाले ये लोग गिरिडीह में लड़ रहे चुनाव
बसपा के कमल प्रसाद बोकारो जिले के रहने वाले हैं. उनके अलावा लोकहित अधिकार पार्टी के ज्ञानेश्वर प्रसाद, सर्व समाज पार्टी के सुभाष कुमार ठाकुर, निर्दलीय उम्मीदवार उषा सिंह और निर्दलीय उम्मीदवार द्वारका प्रसाद लाला भी बोकारो जिले के रहने वाले हैं, जो गिरिडीह लोकसभा सीट पर भाग्य आजमा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें
झारखंड : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 54 उम्मीदवार मैदान में, 18 पर आपराधिक मामले
Lok Sabha Chunav: झारखंड में सबसे पहले कहां होगा 2024 का लोकसभा चुनाव, यहां जानें डिटेल
Lok Sabha Chunav: झारखंड में I.N.D.I.A. गठबंधन की कैसी है तस्वीर