14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी पूंजी निकासी से शुरुआती कारोबार में ही टूट गया बाजार, 185 अंक गिरा सेंसेक्स

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में सूचीबद्ध पांच कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ खुले, जबकि चार कंपनियों के शेयर लाभ के साथ हरे निशान पर खुले.

Stock Market: लगातार विदेशी पूंजी की निकासी और कमजो वैश्विक रुझानों की वजह से कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजार शुरुआत में ही टूट गया. शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 185.42 अंक गिरकर 73,478.30 अंक पर आ गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी ने भी करीब 50.35 अंक फिसलकर 22,353.50 अंक पर अपने कारोबार की शुरुआत की. इस बीच, अंतरबैंक मुद्रा बाजार से राहत भरी खबर है कि शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.50 रुपये के स्तर पर खुला.

इन कंपनियों ने नफा-नुकसान के साथ की शुरुआत

घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में सूचीबद्ध पांच कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ खुले, जबकि चार कंपनियों के शेयर लाभ के साथ हरे निशान पर खुले. जिन कंपनियों के शेयर लाभ के साथ खुले, उनमें एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फिनसर्व के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में तेजी आई. महिंद्रा एंड महिंद्रा गुरुवार के कारोबार में टॉप गेनर्स कंपनी बनी थी.

भरी गर्मी में बमक गया सोना, रिकॉर्ड बनाकर चांदी हो गई हॉट

एशियाई बाजारों के हाल

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा. वहीं, अमेरिकी बाजार गुरुवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में गुरुवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 776.49 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.

एक दिन में आप कितना गटक जाते हैं GST, पता है? नहीं तो पढ़िए

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें