20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में गर्मी से यात्रियों को राहत दिलाने के लिए परिवहन विभाग सड़कों पर उतारेगा अतिरिक्त एसी बसें

वर्तमान में परिवहन विभाग के पास मौजूद 63 एसी वोल्वो बसों में से 25 बसें सड़कों पर चल रही हैं. इसी तरह से साधारण एसी की कुल 350 बसें हैं. इसमें से 100 से 130 एसी बसों का परिचालन किया जाता है.

 पश्चिम बंगाल में पड़ रही भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल है. आये दिन सड़कों पर बस स्टेशनों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की अस्वस्थ होने की खबरें आ रही हैं. अब राज्य परिवहन विभाग यात्रियों को राहत देते हुए अतिरिक्त वातानुकूलित बसों को चलाने का फैसला किया है. अतिरिक्त एसी बसें (AC Bus) लंबी दूरी की रूटों कोलकाता-दीघा, कोलकाता-दुर्गापुर पर चलेंगी. इसके साथ ही अधिक मांग वालें मार्गों हावड़ा, जादवपुर बस स्टैंड और एयरपोर्ट से भी एसी बसों को चलाने की योजना है.

हर रोज सड़कों पर 100 से 130 एसी बसें चलती है

इसके साथ ही लंबी दूरी के मार्गों पर वोल्वो बसों को चलाया जायेगा. वर्तमान में परिवहन विभाग के पास मौजूद 63 एसी वोल्वो बसों में से 25 बसें सड़कों पर चल रही हैं. इसी तरह से साधारण एसी की कुल 350 बसें हैं. इसमें से 100 से 130 एसी बसों का परिचालन किया जाता है. इस वर्ष कोलकाता में पारा 43 पर पहुंच गया था. हालांकि बारिश के बाद थोड़ी राहत मिली जरूर थी लेकिन फिर से मौसम विभाग ने भीषण गर्मी के लौटने का संकेत दिया है.

कोलकाता की सड़कों पर दौड़ेंगी और अधिक बसें

सुबह से ही चिलचिलाती धूप के कारण पारा चढ़ने लगता है. ऐसे में ऑफिस पहुंचने के लिए घरों से निकले लोग गर्मी से रहात के लिए एसी बसों में यात्रा करना चाहता हैं. एसी बसों की बढ़ी मांग को देखते हुए परिवहन विभाग के अधिकारी बाकी बचीं वातानुकूलित बसों को भी सड़कों पर उतारने की जुगत में हैं.सड़क पर कितनी एसी बसें उतारी जाएंगी, इस बारे में परिवहन विभाग के अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि इस बार कुछ बसें चुनावी ड्यूटी में भी लगी हैं. ऐसे में बसों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए भी अधिक संख्या में साधारण बसों के साथ वातानुकूलित बसों को सड़कों पर उतारा जायेगा.

एकमात्र गारंटी यह है कि पीएम मोदी सत्ता में नहीं लौट रहे हैं : ममता बनर्जी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें